यूपी की जनता के सामने दो युवा नेता अखिलेश यादव और राहुल गांधी रविवार को पहली बार एक मंच पर होंगे। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बाद यह पहला मौका होगा।
स्लोगन करेंगे लॉन्च
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पहला रोड-शो राजधानी के हजरतगंज चौराहे से शुरू होकर मेफेयर तिराहे से बाये लाल बाग चौराहा,
- लालबाग कॉलेज तिराहा से दाहिने नूरमंजिल होते हुए कैसरबाग अशोक लाट चौराहा,
- नजीराबाद रोड होते हुए अमीनाबाद चौराहे से दाहिने पोस्टऑफिस तिराहा होते हुए रकाबगंज पुल चौराहा,
- नक्खास तिराहा से दाहिने पाटानाला पुलिस चौकी होते हुए मेडिकल क्रांस चौराहा,
- से दाहिने चौक चौराहे से आगे कोनेश्वर तिराहे से दाहिने मुड़कर घंटाघर तिराहे पर समाप्त होगा।
- इसके बाद घण्टाघर के पास ही एक जनसभा होगी।
- जनसभा के बाद दोनों युवा नेताओं की होटल ताज में संयुक्त प्रेसवार्ता होगी।
- यहीं यह दोनों नेता आगामी चुनाव को देखते हुए एक संयुक्त स्लोगन ‘यूपी को ये साथ पसंद है’ लॉन्च करेंगे।
- इस पोस्टर पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी की तस्वीर के साथ साईकिल और हाथ के पंजे का निशान भी है।
- रोड-शो के दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किये गए हैं।
- रोड-शो निकलने वाले रास्ते में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है।
- हर चौराहे और तिराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।