आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे का शिकार हुए मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के चोटिल होने की खबर के पाकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्हें देखने के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का 21 नवंबर को उद्घाटन होना है।
इससे पहले शुक्रवार को ट्रायल के लिए इस हाईवे पर फाईटर प्लेन को उतारा गया था। कार्यक्रम से लौटते समय उन्नाव के हसनगंज इलाके में कानपुर में रहने वाले एक शख्स की कार ने सहगल के काफिले में सेंध लगाकर सामने से टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सहगल उनके ड्राईवर सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।
खतरे से बाहर सहगल, ड्राईवर वेंटिलेटर पर
- केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एससी तिवारी ने बताया नवनीत सहगल खतरे से बाहर हैं, सिटी स्कैन में उनके सिर में अंदरूनी चोट नहीं मिली है।
- नवनीत सहगल के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है।
- वहीं डॉ. वेद प्रकाश ने बताया सहगल को लंबे ऑपरेशन के बाद ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाल लिया गया है जबकि ड्राईवर को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
- वहीं सीएम ऑफिस से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के दफ्तर को फोन कर नवनीत सहगल के इलाज के लिए बात की गई।
- लेकिन फिलहाल डॉक्टरों का कहना है सहगल का इलाज ट्रॉमा सेंटर में ही चलेगा। अगले 12 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं।