प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) आज अयोध्या के दौरे पर जायेंगे. उनकी अयोध्या यात्रा मंदिर आंदोलन के नायक स्व. महंत रामचंद्र परमहंस की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि के लिए होगी।
पहले भी कर चुके हैं अयोध्या का दौरा:
- इससे पहले वह 31 मई को श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव पर आयोजित समारोह में शामिल होने अयोध्या गए थे. सीएम का अयोध्या कार्यक्रम करीब दो घंटे का है.
- लखनऊ से हेलीकाप्टर 11 बजे मुख्यमंत्री को लेकर फैजाबाद हवाई पट्टी के लिए उड़ेगा.
- पूर्वाह्न 11.30 बजे हवाई पट्टी पर हेलीकाप्टर उतरेगा.
- पूर्वाह्न 11.35 बजे मुख्यमंत्री परमहंस की समाधि स्थल के लिए कार से रवाना होंगे.
- समाधि स्थल पहुंच मुख्यमंत्री श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.
- समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वह परमहंस की तपोस्थली दिगंबर अखाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
- करीब एक घंटे वह कार्यक्रम में रहेंगे.
- अपराह्न 1.30 बजे वह दिगंबर अखाड़ा से हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे.
- अपराह्न दो बजे हेलीकाप्टर सीएम को लेकर लखनऊ के लिए उड़ेगा.
योगी सरकार ने अयोध्या में 275 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी!
अयोध्या (रामनगरी) के आए अच्छे दिन
- इसके पहले अयोध्या दौरे पर सीएम ने नगरवासियों को योजनाओं की सौगात दी थी.
- योगी सरकार के कार्यकाल में अयोध्या के अच्छे दिन लौट आए हैं.
- सीएम योगी ने अपने दौरे के एक दिन बाद ही अयोध्या को 275 करोड़ रुपए की सौगात दी है.
- एलईडी लाइटों से अयोध्या को चमकाया जाएगा.
- अयोध्या में स्वच्छता अभियान चलाकर घाटों के सौंदर्यीकरण का काम होगा.
- जनकपुर धाम तक सड़क का निर्माण किया जायेगा.
- 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था की जाएगी.