उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर लोक भवन में सभी महकमों के अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी अफसरों को पूरी तैयारी के साथ आने का आदेश दिया गया है.
सवालों के जवाब न देने पर नतीजे भुगतने को तैयार रहें अफसर-
- यूपी के नए सीएम आदित्यनाथ योगी आज दोपहर सभी महकमों के अफसरों के साथ बैठक करेंगे.
- हालांकि ये बैठक दोपहर 3 बजे होनी थी लेकिन अब ये बैठक आधे घंटे विलम्ब से शुरू होगी.
- लोक भवन में होनी वाली इस बैठक में सीएम सभी अफसरों से जवाब तलब करेंगे.
- अफसरों को ये भी ताकीद की गई है की अगर सवालों के जवाब नही मिले तो उन्हें इसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.
- बता दें की आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख गृह सचिव और डीजीपी को भी तलब किया था.
- जिसमें उन्होंने लॉ एंड आर्डर ठीक करने के सख्त आदेश दिए हैं.
- यही नही सीएम योगी आदित्यनाथ आज डीएम और एसपी से भी बातचीत करेंगे.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ये बातचीत वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.
- इस दौरान सीएम आवास पर शुद्धिकरण के लिए पूजा-पाठ किया जा रहा है.
- जहाँ सीएम योगी आदित्यनाथ नवरात्रि के बाद प्रवेश करेंगे.
- तब तक सीएम फिलहाल vvip गेस्ट हाउस में ही रहेंगे.