Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:- लापरवाह अधिकारियों पर होगा सख्त एक्शन

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:- लापरवाह अधिकारियों पर होगा सख्त एक्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आमजन को उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी समस्याओं के निराकरण में हीलाहवाली करते हैं, तो कोई भी व्यक्ति उचित माध्यम के जरिए सीधे उनसे संपर्क कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक निस्तारण किया जाएगा।जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने 200 से अधिक लोगों से मुलाकात की। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या सुनी और अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों को अभी पक्का मकान नहीं मिला है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे में लाकर पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने राजस्व और पुलिस से संबंधित मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने और जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को कड़ा कानूनी सबक सिखाने के भी निर्देश दिए।योगी ने कहा कि अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखें और हर पीड़ित की समस्या का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर गौर करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने संपत्ति पर जबरन कब्जा करने की शिकायत पर सख्त कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुनें और त्वरित निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके एस्टिमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा कराया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनमानस के स्वास्थ्य की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रूप से हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।मुख्यमंत्री के इस बयान को उत्तर प्रदेश के लोगों द्वारा सकारात्मक रूप से लिया गया है। लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की इस पहल से उनकी समस्याओं का समाधान जल्दी होगा।

Related posts

पूर्व राज्यपाल एवं दो राज्यों के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी का निधन

Sudhir Kumar
6 years ago

युवक की हत्या से तनाव, पुलिस फोर्स तैनात!

Sudhir Kumar
7 years ago

2019 के लिए हम पूरी तरह से तैयार है, Boss Is Back: अखिलेश यादव

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version