Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव रेप केस: कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा-सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय चित्रकूट दौरे पर है. आज कसहाई गाँव में आयोजित कार्यक्रम के दौरन उन्होंने कानून व्यवस्था और अपराध पर कड़ा रुख इख्तियार करते हुए कहा की  उनके सरकार का सबसे बड़ा एजेंडा अपराध पर शिकंजा कसना है. योगी कल चित्रकूट पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने चित्रकूट धाम मंडल की समीक्षा बैठक की. इसके अलावा पेयजल संकट और क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों को चेताया.

चित्रकूट में 2 दिवसीय दौरे पर है मुख्यमंत्री:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में 2 दिवसीय दौरे पर है. मुख्यमंत्री कल चित्रकूट पहुंचे थे. जिसके बाद से ही वे वहां की समस्याओं को लेकर एक्शन में दिखे.

आज सीएम कसहाई गाँव में निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में उन्नाव रेप केस पर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार का सबसे बड़ा एजेंडा अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसना है। उन्नाव की घटना पर सरकार किसी भी तरह का कम्प्रोमाइज नही करेगी । भ्रष्टाचार और अपराध पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्नाव रेप केस पर बोले सीएम:

सीएम योगी ने उन्नाव मामले में बताया की 9 अप्रैल को मामला सीएम के हमारे संज्ञान में आया था. जिसके बात एसआईटी गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की गयी.

एसआईटी की रिपोर्ट में जो पुलिसकर्मी और चिकित्सक दोषी पाए गए हैं, उनके निलंबन कर सीबीआई को मामला रेफर कर दिया गया है.  उन्होंने कहा, “रात्रि में सीबीआई ने विधायक सेंगर को गिरफ्तार किया होगा.”

“अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर हमारी सरकार शुरू से काम कर रही है.”

“हमारी सरकार किसी प्रकार का कंप्रोमाइज नहीं करेगी चाहे जो भी हो. हर व्यक्ति की सुरक्षा करना सरकार का दायित्व है और हम कर रहे हैं.”

“चित्रकूट का पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्य योजना लागू की है”

“इंटरस्टेट कनेक्टिविटी के लिए राज्य की 54 ऐसी सड़के हैं जो दूसरे राज्यों से मिलती है उसके लिए धनराशि हम लोग जारी कर चुके हैं”

“बहुत शीघ्र इंटर स्टेट से जुड़ी सड़कें बहुत अच्छी होंगी”

“बुंदेलखंड के विकास के लिए व्यापक, कार्य योजना तैयार की गई है”

“बुंदेलखंड में एक नया एक्सप्रेसवे लेकर के आ रहे हैं”

“डिफरेंस कॉरिडोर की बैठक के लिए 16 अप्रैल को झांसी में रक्षा मंत्री के साथ होगी बैठक.”

इसके अलावा कल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चित्रकूट धाम मंडल की समीक्षा बैठक की गयी। कानून और विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री ने यह समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, मानिकपुर विधायक आर के पटेल , सदर विधायक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय सहित चारो जिलों के आला अधिकारी मौजूद रहे.

इसके अलावा चित्रकूट में बढ़ रही पेयजल समस्याओं पर भी सीएम ने अधिकारियों के पेंच कसे. सीएम ने अधिकारीयों को चेताया कि बुन्देलखण्ड में पेयजल संकट पर किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ेगी. अधिकारियों के अलावा सीएम ने जल निगम कर्मचारियों को विशेष हिदायत दी. सीएम ने अधिकारीयों को जनता के साथ सही तरीके से पेश आने व् उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से लेने की भी हिदायत दी.
मुख्यमंत्री की मैराथन बैठक में अधिकांश समय सीएम नौकरशाही को दिशा निर्देश और कई मामलों मसलन कानून व्यवस्था पर चेताते नजर आये.

Related posts

शाबाश यूपी 100! तत्काल मौके पर पहुंच कर बचा ली महिला की जान: देखें वीडियो

Sudhir Kumar
6 years ago

सरकारी नियंत्रण में हो इटावा काॅलेज: मायावती

Ishaat zaidi
8 years ago

बिहार से तस्करी करके लाये जा रहे 4 बच्चे बरामद!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version