सीएम योगी आदित्यनाथ से आज केन्द्रीय शहरी और विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस को भी संयुक्त रूप से संबोधित किया.
विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आया हूँ: नायडू
- केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वो विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आये हैं.
- पिछली सरकार केंद्र के साथ मिलकर काम नहीं कर रही थी.
- सपा सरकार सहयोग के रवैये के साथ काम नहीं करना चाहती थी.
- लखनऊ मेट्रो के लिए 440 करोड़ दिए गए.
- केंद्र सरकार ने योगी सरकार को 1236 करोड़ के अमृत प्रोग्राम के लिए पहले इंस्टालमेंट के रूप में 482 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
- उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है.
- जो वादा किया है उस वादे को निभाना है.
- केंद्र ने समीक्षा के लिए सचिवों को भी भेजा था.
- केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि योगी सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है.
- इसके अलावा स्मार्ट सिटी बनाने के लिए धन आवंटित किये गए हैं.
- वाराणसी और कानपूर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए धन आवंटित किये गए हैं.
- पीएम मोदी इस देश को आगे ले जाना चाहते हैं.
विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है- वेंकैया नायडू
- ‘सबका सपना घर हो अपना’ की अनोखी सोंच है PM की.
- उन्होंने कहा कि विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है.
- विकास करना ही सरकार का पहला लक्ष्य है.
- स्मार्ट सिटी के लिए 442 करोड़ दिए.
- 1263 करोड़ की राशि यूपी के विकास के लिए अवमुक्त है.
- 2022 तक सबको मकान इतना आसान नहीं इस लिए रेगुलेशन बनाए जा रहे है.
- हमने मध्यम वर्ग के लिए भी बहुत कुछ सोंचा और किया है.
- अटल योजना से अयोध्या को भी जोड़ा गया है.
- 61 शहरों को अटल योजना से जोड़ दिया गया है
- प्रधानमंत्री आवास योजना में यूपी सबसे पीछे है.
- विकास को लेकर हमने लिस्ट तैयार की है.
- बिल्डर्स ने जो वादा किया है उन्हें उसे निभाना पड़ेगा.
- गाज़ियाबाद में बिल्डर्स ने कुछ गड़बड़ी की है उसके लिए हम एक रियल स्टेट अधिनियम लाएंगे.
- उत्तर प्रदेश में सरकार बदली तो माहौल भी बदल गया है.
- उत्तर प्रदेश में PM का हाथ पकड़ कर चलने वाला चाहिए.
- दिल्ली में पांच लाख स्ट्रीट लाइट बदली गई है.
- अगर कोई पत्रकार बंधु चाहे तो उसे भी हम इस योजना का लाभ देंगे.