सुप्रीम कोर्ट के शिक्षक पद पर (cm yogi calls shikshamitra) समायोजन रद्द करने के फैसले से उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्रों में उबाल है। एससी फैसले के विरोध में शिक्षा मित्रों ने प्रदेश व्यापी विरोध-प्रदर्शन किया। इसी क्रम में गुरुवार को राजधानी लखनऊ में शिक्षा मित्रों ने कार्य बहिस्कार कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान करके शिक्षा भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया।
एटीएस ने दूसरे आतंकी बलवंत सिंह को किया गिरफ्तार
- शिक्षा मित्रों की परेशानी को देखते हुए उनके एक प्रतिनिधि मंडल को तीसरी बार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शाम को अपने सरकारी आवास पर बातचीत के लिए बुलाया है।
- अब देखना यह होगा कि सीएम से शिक्षामित्रों की वार्ता कितनी सफल हो पाती है।
- शिक्षामित्रों की मांग है कि राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका शीघ्र दाखिल की जाए।
- राज्य सरकार समायोजित शिक्षकों/शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उचित निर्णय ले।
- शिक्षामित्रों का कहना है कि सरकार ने 15 दिन में उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया है।
अखिलेश को रोकने के लिए एसपी ने विधायक से फोन पर बुलवाया झूठ!
पूरे प्रदेश में शिक्षामित्र SC के फैसले का कर रहे विरोध
- बता दें कि शिक्षामित्रों का ये प्रदेशव्यापी प्रदर्शन है।
- इसके चलते आज यूपी के विभिन्न जिलों में शिक्षामित्र प्रदर्शन और सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं।
- लखनऊ में शिक्षामित्रों ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्र समायोजन के संबंध में राज्य सरकार/बेसिक शिक्षा परिषद एवं संगठन व अन्य द्वारा दायर सिविल अपील पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया गया है।
‘आप’ ने भीख मांग कर सरकार को भेजा 420 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट
- जिससे 1,70,000 शिक्षामित्र व उनके परिवार पर रोजी रोटी का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।
- इस फैसले से प्राथमिक शिक्षा पर भी गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।
- सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय के पैरा 26 के अंतिम पंक्ति में शिक्षामित्रों/समायोजित शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने का अधिकार राज्य सरकार को दिया गया है।
तीन माह बाद भी नहीं सुलझी IAS अनुराग तिवारी की मौत की गुत्थी
- शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह के बीच बुधवार को हुई वार्ता विफल होने के बाद नाराज शिक्षामित्रों ने आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है।
- वहीं कुछ हजारों आज शिक्षामित्र लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में डेरा जमाये बैठे हैं।
- बता दें कि शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा से मिलकर समान कार्य के लिए शिक्षकों के समान वेतन की मांग की लेकिन वार्ता विफल हो गई।
- वहीं शिक्षामित्रों के (cm yogi calls shikshamitra) आंदोलन से प्राथमिक स्कूलों में फिर पढ़ाई बाधित हो रही है।