Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लिस्ट बनाकर निष्क्रिय नेताओं को बाहर करेंगी बसपा मुखिया मायावती

2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए बसपा मुखिया मायावती ने कमान अपने हाथों में ले ली है। बसपा प्रमुख मायावती लगातार संगठन की बैठकें कर रही है और पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दे रही हैं। इसके अलावा बीते कई दिनों में बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी के कई बड़े नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने के साथ ही पुराने बसपाइयों की पार्टी में वापसी कराई है। इसी क्रम में पूर्वांचल के एक और बड़े नेता ने बसपा में वापसी की है जिनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएँ हैं।

बसपा में शुरू है सफाई अभियान :

बीएसपी प्रमुख मायावती के निर्देश पर संगठन में राष्ट्रीय स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। रामअचल राजभर को राष्ट्रीय महासचिव और कई प्रदेशों का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही पहली बार दो राष्‍ट्रीय को-ऑर्डीनेटर भी बनाए गए हैं। सुलतानपुर में कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। मायावती ने सख्ती से निर्देश दिए हैं कि जल्द निष्क्रिय नेताओं की लिस्ट तैयार कर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। मायावती के आदेश के बाद सभी 75 जिलों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही ये लिस्ट जारी कर नेताओं को बाहर किया जा सकता है।

पुराने बसपाइयों की हुई वापसी :

बसपा से निष्क्रिय नेताओं को हटाने के साथ पार्टी से दूर हो चुके कई पुराने बसपाइयों को फिर से जोड़ने में जुट गई है। इसी कड़ी में देवरिया के पूर्व सांसद गोरख जायसवाल को फिर से पार्टी में शामिल किया गया है। जोनल इंचार्ज घनश्याम खरवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बीएसपी प्रमुख मायावती के निर्देश पर ही बरहज विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके मुरली मनोहर जायसवाल, श्याम मनोहर जायसवाल और प्रीतम जायसवाल को भी दोबारा पार्टी में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें-

LPS की टीचर के पुत्र पर महिला ने लगाया मुंबई में बेचने और देहव्यापार कराने का आरोप

मैनपुरी जेल में बंद संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की सुरक्षा बढ़ाई गई

लखनऊ विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में नया शैक्षिक सत्र शुरू

Related posts

आर्यावर्त कॉलेज में BPEd प्रयोगात्मक परीक्षा में फर्जीवाड़ा!

Sudhir Kumar
7 years ago

करोड़ों रूपए की लागत से बनी पानी टंकी पहले ट्रायल में ही फ़ैल!

Mohammad Zahid
7 years ago

वीडियो: दिनदहाड़े लुट गई इस सांसद की भतीजी !

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version