गड्ढा मुक्त नहीं गड्ढा युक्त साबित हो रहा CM योगी का अभियान
kumar Rahul
योगी सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान अभी तक हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा है.
हथियागढ़ से भोपतपुर जाने वाली सड़क की हालत जर्जर.
सड़को में नाम मात्र का डामर नही.
केवल गिट्टियां ही मुंह चिढ़ा रही हैं.
जिस पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है
वहीं हथियागढ़ से भोपतपुर होते हुए मसकनवा को जाने वाली सड़क भी अपने हाल पर आंसू बहा रही है.
गड्ढा मुक्त नही गड्ढा युक्त सड़के देखने को मिलेगी हथियागढ़ , सिंगारघाट , पाण्डेपुर, बभनजोत में.
दर्जनों गांवों को ब्लाक मुख्यालय आने के लिए मुख्य और कम दूरी का मार्ग है पर खराब सड़को की वजह से लोगो को चार किलोमीटर का उल्टा चक्कर लगा कर ब्लाक मुख्यालय जाना पड़ता है.
यही नहीं क्षेत्र के हथियागढ़ से भोपतपुर गांव को जोड़ने वाला मार्ग की हालत भी खस्ता है.
जिसकी लंबाई लगभग तीन किलोमीटर है.
उक्त मार्ग भी विभाग की नजरअंदाजी का शिकार है.
विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है और उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
गांव के लोगो ने बताया सड़को का खस्ता हाल
क्षेत्र ब्लॉक ओंकार तिवारी, निरंकार तिवारी दीपक वर्मा, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, मनीष कुमार, प्रवीण जी ,अमन, निवासी आदि गांव के लोगो ने बताया कि हम लोगो को ब्लाक का सफर बड़ा लंबा लगता है.