शिक्षकों ने हमसे सातवाँ वेतन आयोग मांगा नहीं, हमने खुद दिया: सीएम योगी
- शिक्षक दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी ने की अपने मंत्रियों और अधिकारियों की तारीफ.
- कहा, 20 से 22 घंटे काम कर रहे तो रिजल्ट दे रहे है.
- देश की किसी अन्य बोर्ड की अपेक्षा यहाँ के बोर्ड ने तेजी से काम करके रिजल्ट दिया.
- नकल विहीन परीक्षा हुई.
- छात्र को हमने जेल नही भेजा.
- नकल कराने वाले को जेल भेजा.
- पहले 90 प्रतिशत दूसरे राज्यो के लो परीक्षा देते थे.
- ठेके के जरिये परीक्षा होती थी।
- जिसपर प्रहार किया गया भरभराकर गिर गया
- शिक्षक ने हमसे सातवाँ वेतन आयोग मांगा नहीं, हमने दिया
- गांव में आज भी अंगूठा लगाना पड़ता है.
- किसी गांव को शिक्षक गोद ले सकते है.
- शत प्रतिशत गांव को साक्षर कर सकता है.
- शिक्षकों को सम्मानित वेतन दिया जा रहा है.
- सरकार से 35 हजार वेतन पा रहे है.
- 3 हजार और 5 हजार में दूसरा टीचर पढ़ा रहे है.
- प्रॉक्सी टीचर से पूछा तो पता चला कि ठेकेदारी करने गए है.
- जो लोग ऐसा कर रहे है, वह अगले जन्म में क्या बनेंगे?
- इस पाप से नही डर रहे है.
- कितने लोग ऐसे है, जिन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी है।
- पहले हम पढने जाते थे तो साफ सफाई से लेकर पौधे को पानी भी देते थे
- आज किसी छात्र को बोलिये तो कल का क्या नजारा होगा?
- मीडिया को नया मसाला मिल गया होगा.
- आज के नौजवान को बोलने में नया कार्य करने में संकोच होता है
- स्वच्छता हमारे स्वस्थ्य रहने की गारंटी है.
- क्या इसका सिर्फ मोदी जी ही प्रचार करेंगे?