सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं. कल दिल्ली पहुँचने के बाद सीएम योगी ने केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात की थी. इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी सीएम योगी ने मुलाकात की थी.
पीएम मोदी से मिले सीएम योगी:
- आज दिल्ली में सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
- ऐसा माना जा रहा है कि ये मुलाकात यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर हुई है.
- सीएम योगी आज परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे.
- इसके साथ ही सीएम योगी योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर भी ब्रीफ करेंगे.
- पीएम मोदी को भी इस मुख्य कार्यक्रम में शामिल होना है.
- इसके अतिरिक्त सीएम सेंट्रल रोड फंड से करीब 11500 करोड़ रूपए की मांग कर सकते हैं.
- पूर्व की सपा सरकार ने भी मदद के लिए 11500 करोड़ के 298 प्रस्ताव भेजे थे.
- सीएम योगी 16 नए मार्गों को राष्ट्रीय मार्ग घोषित करने का भी प्रस्ताव रखेंगे.
- इस दौरान झांसी को जालौन होते हुए लखनऊ एक्सप्रेस वे से जोड़ने का प्रस्ताव भी रखेंगे.
- झांसी इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने भी प्रस्ताव भी परिवहन मंत्री के सामने रखेंगे.
- सीएम इलाहाबाद में 75 किमी लम्बी रिंग रोड बनाने का भी प्रस्ताव नितिन गडकरी के सामने रखेंगे.