Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: जनता की सहानभूति हम सब के साथ- CM योगी

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश राजस्व (प्रशासनिक) अधिकारी संघ के वार्षिक सम्मेलन में पहुंचे हैं. यह सम्मेलन राजधानी लखनऊ के संगीत नाटक एकेडमी गोमती नगर में आयोजित हुआ हैं. इस दौरान सीएम योगी ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित सभी अधिकारियों के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने की ख़ुशी जाहिर की. 

सीएम योगी का सम्बोधन:

-राजस्व परिषद के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित सभी अधिकारियों के इस वार्षिक अधिवेशन में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है.

-आम जनता के प्रति हमारा व्यवहार जितना सहनशील होगा वह हमसे उतनी ही जुड़ी दिखाई देगी, आज आम जनता और प्रशासन के बीच एक खाई बन चुकी है.

-कहीं भी जाता हूं हजारों लोगो की शिकायत आती है, 90 से 95 प्रतिशत समस्याएं राजस्व और पुलिस से जुड़ी हुई होती हैं

-अगर हम सही समय पर समस्याओं को निस्तारण कर ले तो राजस्व के साथ साथ जनहानि रोक सकते हैं.

-अगर हमारे काम में ईमानदारी है तो फिर हमारी कार्यप्रणाली पर कोई उंगली नहीं उठा सकता.

-तहसील और थाना सही हो जाये तो जनता महसूस करेगी.

-जनता के साथ हमारा व्यवहार सहनशील हो

-राजस्व के साथ जन हानि रोक सकते हैं.

-जनता तहसील के महीनों चक्कर लगाती हैं.

-सभी मांगे पूरा करूँगा लेकिन आप भी आश्वस्त कीजिये.

-कहीं भी जाता हूँ हजारों शिकायतें आती हैं.

-विवाद की स्थिति पैदा न होने दे.

-इमानदारी हो तो कोई ऊँगली नहीं उठा सकता.

तहसील और थाना सही हो जाये तो जनता महसूस करेगी राहत: सीएम योगी

GST Day: ‘एक राष्ट्र एक कर’ की दिशा में जीएसटी बड़ा कदम: CM योगी

Related posts

स्पेशल स्टोरी भदोही : नयें बजट में निर्यातकों को सरकार से काफी उम्मीदें ।

Desk
4 years ago

यूपी में प्रियंका की 180 चुनावी रैलियां प्रस्तावित

Rupesh Rawat
8 years ago

बदायूं : पूर्व विधायक के बारात घर पर चला बुलडोजर

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version