Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फरियादी से बोले सीएम योगी-आवारा कहीं का तेरी कभी कार्रवाई नहीं होगी

CM Yogi scolds man in Janata Darbar for mla amanmani tripathi Complaint

CM Yogi scolds man in Janata Darbar for mla amanmani tripathi Complaint

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाये हैं। जनता दरबार से बाहर आया फरियादी युवक फफक कर रो पड़ा और अपनी पीड़ा बताने लगा। बताया जा रहा है कि फरियादी गोरखपुर में सीएम योगी के दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचा था।

समस्या सुनते ही भड़के सीएम

व्यापारी आयुष सिंघल ने रोते हुए बताया कि वह लखनऊ से आये हुए थे। उन्होंने 5 साल पहले लखनऊ के चिनहट के फफनामऊ में 22.5 बीघा जमीन खरीदी थी। उस पर पूर्व बाहुबली मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के विधायक बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने अवैध कब्जा कर लिया है। साल 2012 में आयुष ने इस जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। गोरखपुर में जनता दरबार में जब उन्होंने यह पूरा मामला सीएम योगी आदित्यनाथ को बताना शुरू किया, तो वह पीड़ित पर ही भड़क उठे।

आरोप है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आयुष की पूरी बात सुनने के बजाए फाइल फेंककर कोई कार्रवाई नहीं होने की बात कह दिए। आयुष ने इससे पहले भी सीएम से जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर मिल चुके हैं। सीएम ने लखनऊ एसएसपी को जांच के आदेश दिए थे, लेकिन एक महीने बाद भी केस में उचित कार्रवाई नहीं होने पर वह फिर सीएम से मिलने पहुंचे थे। आरोप है कि सीएम ने फाइलें फेंकते हुए कहा कि आवारा कहीं का तेरी कहीं सुनवाई नहीं होगी। सीएम के मुंह से ये बाद सुनकर पीड़ित काफी दुखी है।

कौन है अमनमणि त्रिपाठी

बता दें कि अमनमणि त्रिपाठी यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे और यूपी के नौतनवां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक है। अमनमणि पर अपनी पत्नी सारा की हत्या करने का आरोप है। अमनमणि और सारा 9 जुलाई, 2015 को कार से दिल्ली आ रहे थे। फिरोजाबाद जिले सिरसागंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे नंबर-2 पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में सारा की मौत हो गई थी, लेकिन अमनमणि को खरोंच तक नहीं आई थी। सारा के परिजनों ने दुर्घटना की स्थिति को देखते हुए सारा की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। अमनमणि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पहले तो वो फरार रहे, लेकिन बाद में भारी दबाव के बीच पुलिस को गिरफ्तार करके जेल भेजना पड़ा।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास के बाहर गैंगरेप पीड़िता किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- पुलिस वीक 2018: परेड में डीजीपी ने ली सलामी, 67 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस: एक साल में 1478 मुठभेड़, 48 अपराधी ढेर 3435 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- #भारत बंद: लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन, डीजीपी ने बुलाई पुलिस अधिकारियों की मीटिंग

ये भी पढ़ें- मेरठ में युवक को गोली लगी: पत्रकारों पर हमला कैमरे तोड़े, चौकी में आगजनी-लाठीचार्ज

Related posts

तस्वीरें: सीएम अखिलेश ने दिया लखनऊ को गोमती रिवर फ्रंट का तोहफा!

Kamal Tiwari
8 years ago

रमजान के जुलूस के दौरान सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन ने की बैठक!

Divyang Dixit
8 years ago

राजनाथ सिंह से मिले सपा नेता नरेश अग्रवाल

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version