यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वालों और CBSE बोर्ड में यूपी का नाम रौशन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने की सीएम (cm yogi) ने घोषणा की थी. इस कार्यक्रम का आयोजन लोकभवन में किया जायेगा। छात्रों के अलावा उनके माता-पिता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.माता-पिता को भी सम्मानित करने का सीएम योगी ने फैसला किया है. इस कार्यक्रम के बारे में डीआईओएस डॉक्टर मुकेश सिंह ने जो जानकारी दी.
147 मेधावियों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी:
- कल सीएम योगी लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 147 मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे.
- आईसीएसई, आईएससी, CBSE और यूपी बोर्ड के कुल 147 छात्रों को सीएम योगी सम्मानित करेंगे.
- 147 छात्रों में यूपी बोर्ड के 117 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
- वहीं आईसीएसई के 10 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
- आईएससी के भी 10 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
- सीएम द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 10 छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा.
- मेधावियों को एक-एक लाख रुपए का चेक दिया जाएगा.
- इसके अतिरिक्त तुउन्हें टैबलेट भी प्रदान किया जाएगा. मेधावियों के माताओं को शाल देकर से सम्मानित किया जाएगा.
- जबकि मेधावियों के पिता को पगड़ी से सम्मानित किया जाएगा.
- लोकभवन में यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.