राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल का पर्व बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर भर में भंडारे और ठंडा पानी और सर्बत पिलाने के लिए व्यवस्था की गई थी। इस दौरान शहर के प्रमुख मंदिरों में पूरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। शाम को हनुमान सेतु स्थित हनुमान जी के मंदिर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (CM Yogi) पहुंचे। यहां उन्होंने बजरंगबली के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया।
किया हनुमान चालीसा का पाठ
- दूसरे बड़े मंगल पर मंगलवार शाम को सीएम हनुमान सेतु पहुंचे।
- यहां उन्होंने दर्शन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ा।
- सीएम मंदिर परिसर में करीब आधे घंटे तक रुके।
- सीएम ने कहा कि ‘बड़ा मंगल’ केवल हिंदू श्रद्धालुओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह धार्मिक सद्भाव और सर्वधर्म एकता भी प्रतीक है।
- बता दें कि इस मौके पर सुबह से ही शहर के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही।
- हनुमान मंदिरों में देर रात तक हनुमान चालीसा का पाठ और आरती हाेती रही।
- शहर के प्रसिद्ध अलीगंज के हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में बजरंगी की जय-जयकार होती रही।
- मंदिरों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये हैं।
- मंदिर परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
- वहीं छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
बड़ा मंगल 2017: सीसीटीवी की निगरानी में हो रहे बजरंगबली के दर्शन!