देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है। रात से ही राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में काले बादलों की चादर की वजह से अँधेरा छाया हुआ है। हवा के चलते ठिठुरन बढ़ी है। बादलों की वजह से एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई हिस्सों में अगले दो दिन बारिश के आसार हैं। जिस कारण तापमान में गिरावट भी आ सकती है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक अवकाश की घोषणा कर दी गई है।
शहर में मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। ऐसे में अगले दो दिन पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार 21-22 जनवरी को प्रदेश में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। चूंकि 22 जनवरी को बड़ी सहालग है इसलिए शादियां भी खूब होंगी। ऐसे में मौसम जश्न में कुछ खलल पैदा कर सकता है।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ शुगरकेन रिसर्च के वैज्ञानिक डॉ. टीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल कोहरा बीते साल के मुकाबले कम पड़ा। ऐसे में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर रहा और नमी कम रही। इससे गेहूं की फसल की शुरुआती बढ़त कमजोर है, हालांकि इस बीच आलू, मटर, चना और सरसों जैसी फसलों में होने वाले रोग घटे हैं। ऐसे में बारिश होने पर इन फसलों को फायदा पहुंचेगा। इस साल कोहरा कम पड़ने से रबी की फसल को भी नुकसान हुआ है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं के बीच हल्की बारिश से ठिठुरन बढ़ सकती हैं। इससे दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। इसके अलावा हल्की धुंध भी पड़ने के आसार हैं। शहर में सोमवार को अधिकतम पारा 28 डिग्री सेल्सियस रहा। इस लिहाज से सोमवार इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]