भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी नगर निकाय चुनाव के लिए विजन डाक्युमेंट जारी किया. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने इस पर कई घंटे मंथन किया. राज बब्बर की उपस्थिति में इसमें उपलब्ध संसाधनों में नगर निकाय क्षेत्रों के बेहतर विकास का वादा है.
मुफ्त में कोई सुविधा नहीं:
- कांग्रेस ने आज अपना विजन डाक्युमेंट जारी कर दिया.
- राजधानी में राज बब्बर ने प्रेस वार्ता के जरिये विजन डॉक्यूमेंट जारी किया.
- वजह ये है कि, राज्य और केंद्र में पार्टी की सरकारें न होने के चलते इस तरह के किसी भी वादे को पूरा कर पाना उसके लिए मुमकिन नहीं है.
- इसलिए कांग्रेस का विजन डाक्युमेंट बेहतर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की अच्छी व्यवस्था और अच्छी सड़कें बनाने तक केंद्रित है.
- इसमें जनता पर कोई नया कर न लगाने का वादा भी शामिल है.
- कुल मिलाकर बजट के पारदर्शी उपयोग के विजन के साथ कांग्रेस मतदाताओं के घरों का दरवाजा खटखटाएगी.
- निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था.
- इसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भी चुनावी वादों का विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है.
- सभी राजनीतिक दल अपने अपने हिसाब से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं. यूपी में निकाय चुनाव 3 चरणों में संपन्न होंगे.
राज बब्बर का बयान:
- कुछ लोग राम के नाम से डराने का प्रयास कर रहे हैं.
- राम की मर्यादा पर चलना शुरू कर दें तो गोरखपुर में बच्चे नहीं मरेंगे.
- आज ये सपना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का है. विजन डॉक्यूमेंट जनता के हित में है.
- आज भ्रष्टाचार चरम पर है हॉस्पिटल के हालात बद से बदतर है.]
- सरकार किसी की हो पर नगर निगम में हमारा मेयर होगा, तो ये सभी काम पूरे होंगे.
- हमारे हक पत्र में कोई सपना नही दिखाया गया. जो भी हक़ पत्र में लिखा है ये सभी कर के दिखाएंगे.
- श्री श्री रविशंकर ने कई बार ऐसे मुद्दों पर गए है.
- एक बार कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए गए थे.
- अब राम मंदिर का मुद्दा सुलझाने आये है.