उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के तहत राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है, गौरतलब है कि, सूबे के निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके तहत पहला चरण बीते 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ निकाय चुनाव का दूसरा चरण रविवार 26 नवम्बर को शुरू हुआ. दूसरे चरण में 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में लखनऊ नगर निगम के मेयर पद के लिए भी चुनाव होना है. पहले चरण में बदायूं में वार्ड 13 के बूथ संख्या 72 पर मतदान निरस्त हो गया था जो कि आज संपन्न होगा. वहीँ मतदान शुरू होते ही EVM में खराबी की बात सामने आई है. वहीँ कई लोगों का नाम भी वोटर लिस्ट में न होने से नाराजगी दिखाई दी है. जबकि राजनीतिक दलों का प्रचार अभी भी तीसरे चरण के लिए जारी है.
फ़तेहपुर में बीजेपी पर राज बब्बर ने बोला हमला:
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर का बयान आया है.
- उन्होंने कहा है कि सत्ता के लिए बीजेपी राम की पूजा करती है.
- पार्टी आलाकमान के सभी फैसले में मुझे मंजूर है.
- निकाय चुनाव में बीजेपी के खिलाफ हवा बह रही उसका हमे फायदा मिलेगा.
- आतंक का सफाया कांग्रेस ने किया.
- बीजेपी सिर्फ जुमले बाजी करती है.
- फ़तेहपुर में कांग्रेस उम्मीदवार के रोड शो में पहुंचे थे प्रदेश अध्यक्ष