Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नगरपालिका परिषद लहरपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार

नगरपालिका परिषद लहरपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार

वनदरोगा नगेंद्र पांडेय ने अपने परिवारीजन व रिश्तेदार के साथ साजिश व जालसाजी कर जमीन हडपने पर नामजद मुकदमा

अपने आप स्वयंभू व परिवारजनों तथा रिश्तेदारों को वारिस बनाकर उनके नाम नगरपालिका लहरपुर में जल-कल में दर्ज कराने का मामला मंहगा पडा है वनदरोगा को

municipal council laharpur fir

लहरपुर(सीतापुर) तहसील व नगर लहरपुर की कोतवाली में वनदरोगा नगेंद्र पांडेय सहित 6 आरोपियों पर जालसाजी कर कूट रचित दस्तावेज तैयार करवाकर अपने ननिहाल की जमीन हडपने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

इस दर्ज मुकदमे में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग वादी मुकदमा ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर से की है।

इधरवन विभाग व अन्य विभागों में हडकम्प मचा हुआ है।

municipal council laharpur fir1

जानकारी के अनुसार तहसील व नगर तथा कोतवाली लहरपुर के मोहल्ला बेहटी निवासी शयाम सुंदर ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहाकि 20.8.20 20 को उसकी अचल सम्पत्ति को नगरपालिका लहरपुर के बाबू – चैयरमैन से मिलकर अनिल कुमार गौड, नगेंद्र पांडेय, विनय कुमार पांडेय आदि ने उससे सांठगांठ कर गुपचुप नगरपालिका परिषद लहरपुर के अभिलेखों में नाम भरवा दिया है।

municipal council laharpur fir2

कोतवाली में दर्ज अभियोग में वादी शयामसुंदर ने आरोपियों की साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि विधावती ऊर्फ विटटो पत्नी स्वदेश कुमार निवासी ग्राम मजीदपुर जनपद शाहजहांपुर ने कोई प्रार्थनापत्र नहीं दिया और न ही सक्षम न्यायालय ने मेरी विवाहिता बहनों व भांजी के नाम कोई आदेश किया है इसके बावजूद नगरपालिका परिषद लहरपुर के चैयरमैन के आदेश पर बाबू अफसर ने हिस्सा दर्ज कर दिया जबकि मेरे पिता की मृत्यु 12.12.2017को हुई थी जिसके बाद वारिस के तौर पर अचल सम्पत्ति मेरे नाम दर्ज है और इधर मेरी पत्नी व चाची के मौत के चलते प्रार्थी के विपक्षी अनिल कुमार व अन्य ने मौका पाकर बडी होशियारी व चालकी के साथ बगैर किसी न्यायालय के आदेश के फर्जी नामांतरण कराकर उपरोक्त सभी नाम दर्ज करा दिया है।

municipal council laharpur fir3

कोतवाली पुलिस ने 30.1.2021 को मुकदमा संख्या0057 धारा 419,420 अभियुक्त अनिल कुमार बेशिक शिक्षा अधिकारी में शिक्षक, नगेंद्र पांडेय वनदरोगा शारदा नगर वनरेंज लखीमपुर, विनय पांडेय, श्रीमती शशिप्रभा,श्रीमतीशान्ति देवी,अफसर अली को आरोपी बनाया गया है।

मुकदमा वादी शयामसुंदर ने नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कराने की मांग पुलिस अधीक्षक सीतापुर से की है।

Related posts

मुख्य सचिव की VC, समीक्षा कर लेंगे योग दिवस की तैयारियों का जायजा!

Divyang Dixit
7 years ago

गायत्री के घर पहुंचे सीएम- “महागठबंधन पर फैसला नेताजी लेंगे”!

Rupesh Rawat
8 years ago

भदोही – सीएम योगी के सख्त निर्देश के बावज़ूद गोपीगंज बाजार में खुली दुकानें

Desk
3 years ago
Exit mobile version