उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ‘Chandra Shekhar Azad University of Agriculture and Technology’ में जूनियर और सीनियर छात्रों में वर्चस्व की होड़ और फ्रेशर पार्टी के लिए जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई. बवाल की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फ़ोर्स के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें : जिसने हमको वोट दिया है उसका ही शौचालय बनवाया जायेगा!
सीनियर छात्रों ने हॉस्टल में घुस कर की तोड़फोड़-
- कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित CSA विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई.
- CSA विश्वविद्यालय के तिलक हॉस्टल में रहने वाले जूनियर छात्रों का आरोप है कि कर्पूरी ठाकुर हॉस्टल में रहने वाले सीनियर छात्रों हॉस्टल में घुस कर तोड़फोड़ की और जमकर मारपीट की.
- जूनियर छात्रों का कहना है कि सीनियर वर्चस्व की होड़ में पूरे साल रैगिंग करते है.
ये भी पढ़ें :पाउडर मामले का खुलासा NIA की जांच के बाद होगा-ह्रदय नारायण दीक्षित
- छात्र का कहना है कि हालांकि रैगिंग अपराध है लेकिन यहाँ ऐसा होता है.
- गौरतलब हो कि सेकेण्ड ईयर के छात्र फ्रेशर्स पार्टी के आयोजन की बात कर रहे थे.
- तभी सीनियर छात्रों ने हॉस्टल में घुस कर मारपीट की और हॉस्टल से भाग गए.
रैगिंग को लेकर पुलिस और प्रशासन कर रहे इंकार-
- चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय में बवाल की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फ़ोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंचे.
- जिसके बाद बवाल कर रहे छात्रों को खदेड़ कर मामले को शांत कराया गया.
- फिलहाल कोई भी छात्र घायल नहीं है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है.
- विश्वविद्यालय प्रबंधन की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.
- फिलहाल प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को तो स्वीकारा लेकिन रैगिंग को लेकर इंकार करते रहे.
ये भी पढ़ें :इस मंदिर में किया जाता है नागो का विशेष श्रृंगार!