Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने लाखों का सोना पकड़ा

लखनऊ के सरोजनीनगर एयरपोर्ट पर विदेश से आए दो यात्रियों से कस्टम अधिकारियों ने लाखों रुपये का सोना बरामद किया है। इस मामले में एक यात्री को गिरफ्तार भी कर लिया है। कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक मस्कट से शाम करीब 8 बजे राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने वाली ओमान एयरलाइंस की फ्लाइट से बुधवार को पहुंचे एक यात्री को जांच पड़ताल के दौरान अमौसी एयरपोर्ट पर धर दबोचा गया।

तलाशी लेने पर उसके पास 24,25,530 रुपये कीमत का 699 ग्राम सोना बरामद हुआ। सोने को एक इलेक्ट्रिक हॉट प्लेट (इंडक्शन चूल्हे) के अंदर रेडियम से पॉलिश किए हुए रिंग के रूप में छुपा कर रखा गया था। पूछताछ में यात्री ने अपना नाम देवरिया जिले का रहने वाला पिंटू पाल बताया है। कस्टम अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, रविवार रात ही करीब 12 बजे बैंकॉक से अमौसी एयरपोर्ट पहुंची थाई स्माइल एयरलाइंस की फ्लाइट से भी एक यात्री के पास से सोना बरामद हुआ है। यह सोना भी बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे लाया जा रहा था। करीब 6,22,862 रुपये कीमत के 179.500 ग्राम सोने को यात्री ने अपने पैरों में पहने सैंडल में लगे 6 हुक के रूप में लेकर यहां पहुंचा था। पूछताछ में यात्री ने अपना नाम टीटागढ़ नॉर्थ 24 परगना निवासी रबी पाल बताया है। सोना कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर लिया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

हापुड़ पुलिस के हाथ आये लूट के बाद हत्या करने वाले आरोपी

UP ORG Desk
6 years ago

अखिलेश यादव का वार, अब कहा…23 मई को जब परिणाम आएं तो बीजेपी को छुपने के लिए कहीं जगह न मिले

Desk
5 years ago

तीन दिन पहले हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। छिबरामऊ के बिरतिया मोहल्ले में हुयी थी वृद्ध दम्पत्ति की हत्या। अपहरण के मुकदमे में रोड़ा बनने के कारण हुई दम्पत्ति की हत्या। मोहल्ले के ही युवक ने औरैया के शातिर के साथ मिल दिया था हत्याकांड को अंजाम। हत्या की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी फरार। शातिर सहित दो चढ़े पुलिस के हत्थे। छिबरामऊ के निगोहखास तिराहे से सर्विलांस टीम ने दबोचा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version