धड़ल्ले से चल रहा हरे पेड़ो का कटान, वन विभाग बना मूकदर्शक
लखीमपुर खीरी। खीरी टाउन वन विभाग की मिली भगत से इन दिनो क्षेत्र मे हरे पेड़ो का कटान धड़ल्ले से हो रहा है। वन विभाग संलिप्तता नजर आ रही है। कस्बा खीरी मे स्टेशन रोड पर आज एक बहुत बडा पेड काट कर गिरा दिया गया। आनन फानन लकडी गायब हो गई ।बताया जाता है कि खीरी चौकी क्षेत्र मे एक पकरिया का पेड बहुत ही हरा और छाया दार था। जिसे कुछ लकडी के ठेकेदारो ने साठ गांठ कर काट डाला है।
- लोगो का कहना है कि वन विभाग की मिली भगत से हो रहा कटान प्रदूषण को बढावा दे ही रहा है।
- कानून की भी धज्जिया उडा रहा है।
- लोगो का कहना है कि पेड़ सरकारी था वन विभाग को सूचना भी दी गई।
- लेकिन विभाग ने संज्ञान मे नही लिया।
- चर्चा है कि कि जब रक्षक ही भक्षक है तो निगरानी कौन करेगा।
- बहरहाल वन विभाग की कार्य शैली चिन्ता का विषय है।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें