बहुजन समाज पार्टी ‘बसपा’ के दो विधायकों की आज पार्टी में वापसी हुई है. बसपा ने प्रेस नोट जरिये करते हुए पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद और पूर्व राज्यसभा सांसद ईशम सिंह की पार्टी में वापसी की घोषणा की है.
दद्दू प्रसाद और ईशम सिंह की बसपा में वापसी-
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
- हालांकि बसपा ने इस हार का कारण evm मशीनों में गड़बड़ी को बताया था.
- यही नही evm मशीनों की गड़बड़ी को लेकर बसपा ने सुप्रीम कोट में गुहार लगाईं है.
- विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत से विधायकों को बसपा की तरफ से टिकेट नही मिल पाया था.
- जिसके बाद ने इन विधायकों ने पार्टी छोड़ कर अन्य पार्टियों या निर्दली चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
- इस दौरान बसपा विधायक और पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद और पूर्व राज्यसभा सांसद ईशम सिंह ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया था.
- बता दें की बसपा विधायक दद्दू प्रसाद ने बसपा सुरिमों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ‘बहुजन मुक्ति पार्टी’ भी बना ली थी.
- लेकिन आज इन दोनों विधायकों की पार्टी में पुनः वापसी कर ली गई है.
- बसपा ने प्रेस नोट जरिये करते हुए पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद और पूर्व राज्यसभा सांसद ईशम सिंह की पार्टी में वापसी की घोषणा की है.
- पार्टी में वापसी के साथ ही ये दोनों विधायकों को पार्टी के कामों को करने ले लग गए हैं.