Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव में मोनी को जिंदा जलाने के आरोप में प्रेमी विकास गिरफ्तार

dalit girl moni burnt alive case in unnao file photo

dalit Girl moni devi Burnt Alive in unnao file photo

उन्नाव जिला में दलित युवती मोनी को जिंदा फूंकने के आरोप में पुलिस ने उसके कथित प्रेमी विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि विकास ने मोनी दूसरे से अफेयर के शक में जलाया है। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने मौके पर डायरी छोड़ दी थी और डायरी में दूसरे का नाम लिख दिया था। हालांकि पुलिस ने अभी तक गिरफ़्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में विकास ने कबूला है कि मोनी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसे शक था कि मोनी किसी दूसरे से प्यार करने लगी है। उससे वह बातचीत भी काम कर रही थी। दोनों एक दूसरे से कभी कभार मिलते थे। विकास ने कुछ बात करने के लिए फोन करके बाजार बुलाया था और दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की पूछताछ में पहले तो वह गुमराह करता रहा लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

विधानसभा अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र में हुई दुःसाहसिक घटना

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के विधान सभा क्षेत्र स्थित बारासगवर थानाक्षेत्र के सथनी बालाखेड़ा गांव निवासी स्व. संकटा प्रसाद विमल की पुत्री मोनी (18) गुरुवार शाम पांच बजे साइकिल से टेढ़ा बाजार सब्जी खरीदने के लिए निकली थी। घर से 100 मीटर दूर कच्चे रास्ते पर पहुंचते ही अचानक पीछे से आए लोगों ने मोनी पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी।

जल रही मोनी जान बचाने को ट्यूबवेल की ओर भागी, वहीं शोर सुनकर पास के अस्पताल में मजदूरी कर रहा उसका भाई सूरज भी दौड़ा। जब तक वह पहुंचता उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को एक पिपिया, माचिस की तीलियों का बंडल और चार पहिया वाहन के टायर के निशान मिले थे। एसओ ने उत्तम सिंह राठौर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

युवती की बड़ी बहन की हो चुकी शादी

कई साल पहले युवती के पिता की मौत के बाद से खेती किसानी ही परिवार के जीविकोपार्जन का साधन है। 16 वर्षीय भाई सूरज मेहनत मजदूरी कर परिवार के खर्च में मददगार था। बहन के साथ हुई वारदात से वह पूरी तरह सहमा रहा। घटना के कारणों को लेकर वह पूरी तरह से अंजान रहा। पुलिस द्वारा कई बार पूछे जाने पर भी उसने किसी तरह की रंजिश से इंकार किया है। युवती की बड़ी बहन सोनी की शादी हो चुकी है। इकलौता भाई सूरज मृतका मोनी से छोटा है।

3 दिन के भीतर हत्या की दूसरी वारदात

बता दें कि युवती को जिंदा फूंकने की घटना के बाद खोजी कुत्ता 50 मीटर के दायरे में चक्कर काटता रहा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा पाया। इससे पहले सदर कोतवाली के मगरवारा में एक महिला की बंद फैक्ट्री के भीतर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई तब तक इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस हत्यारों के कब तक करीब पहुँचती है।

घटना से आला अधिकारियों के उड़ गए थे होश

विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित के विधानसभा क्षेत्र के बारासगवर थानाक्षेत्र में हुई घटना सेपुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए थे। युवती साइकिल से सब्जी खरीदने जा रही थी तभी अज्ञात लोगों ने युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा फूंक दिया। आग की लिपटों में घिरी लड़की अपनी जान बचाने के लिए लगभग 100 मीटर दौड़ी, लेकिन रास्ते में ही गिरकर उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद आईजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय, एसपी उन्नाव पुष्पांजलि, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, फिंगरप्रिंट दस्ता, डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लेकर जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे।

……………………………………………………………………………….
Web Title : dalit girl moni burnt alive case: accused lover vikas gupta arrested
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..

Related posts

इन्वेस्टर्स समिट 2018: सत्ता संभालने के बाद योगी सरकार का सबसे बड़ा शो

Sudhir Kumar
7 years ago

शौच करने जा रही युवती से दुष्कर्म का प्रयास

kumar Rahul
7 years ago

नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी -सरकारी शिक्षक बनाने के लिये की गई ठगी।

Desk
3 years ago
Exit mobile version