उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक दरोगा की हिटलरशाही देखने को मिला. इसे दरोगा की हिटलरशाही ही कहेंगे कि कागज़ात होने के बाद भी दो पहिया वाहन को सीज़ कर दिया.
क्या है मामला:
मामला फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना टूण्डला का है, जहाँ जिले के सायपुर में रहने वाले रघुनाथ सिंह के बेटे यतेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपनी मोटर साइकिल पर जा रहे थे.
इसी बीच थाना टूण्डला में तैनात उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने उन्हें रोकते हुए वाहन के कागज़ दिखाने को कहा. लेकिन जब कागज़ात दिखाए तो दरोगा ने देखने की बजाय जमीन पर फेंक दिए.
इसके बाद दरोगा ने अपनी वर्दी का रौब झाड़ते हुए गाड़ी सीज़ करने की कार्रवाई करना शुरू कर दी।
पीड़ित ने यह भी बताया कि जब उसने कहा कि आप मेरा चालान कर दीजिए लेकिन वाहन को सीज मत करिए. इसपर दरोगा ने एक न सुनी और सुने भी क्यो, कंधो पर दो सितारें जो लगे हुए है जो अपना रौब किसी नागरिक को तो दिखाएंगे ही।
दोपहिया वाहन चालक यतेंद्र की मोटर साईकिल को सीज कर दिया.