पिछले काफी दिनों से तीन तलाक और यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े मदरसों में एक दारुल उलूम ने इसे दीन धर्म से खिलवाड़ बताया है। दारुल उलूम ने तीन तलाक को मुस्लिम धर्म का बेहद जरूरी हिस्सा बताते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड को मंजूर करने से इनकार कर दिया है।
देशभर में चलेगा अभियान :
- दारुल उलूम ने कहा कि इस कानून को लागू करने से रोकने की हम पूरी कोशिश करेंगे।
- दारुल उलूम के मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी बनारसी ने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में दारुल उलूम देश भर में अभियान चलाएंगी।
- हम पूरे देश की महिलाओं और पुरुषों के हस्ताक्षर एकत्र कर रहे है जिससे यह पता चले कि सभी की एक ही राय है।
- उन्होंने कहा कि जितना सम्मान इस्लाम धर्म में औरतों का है, उतना किसी धर्म में नहीं।
यह भी पढ़े : वाराणसी के बाद अब आज शाहजहांपुर में होगा रूहानी सत्संग !
- पूरे देश में एक कानून, एक संविधान है और हम सभी उसे मानते है।
- मगर धार्मिक मामलों में संविधान के नाम पर बदलाव करना बिल्कुल भी जायज नहीं है।
- इसलिए किसी को भी एक मुसलमान को इसका हक, उसका धर्म मानने से रोकने का अधिकार नहीं है।
- धर्म के मामलों के अलावा सरकार हर मामले में हस्तक्षेप कर सकती है।
यह भी पढ़े : अखिलेश यादव ने अपने नए दफ्तर में शुरू किया काम !