Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Unnao – लापता युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी।

Unnao – लापता युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी।

 

Unnao-दो दिन से लापता बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की हत्या कर हत्यारे शव सोहरामऊ थाने के पास स्थित एक बैंक शाखा के पीछे खेत में फेंक गए।

शरीर पर गहरी चोटों के निशान मिले हैं। घटनास्थल से कुछ दूर स्थित मकान में रहने वाली दो युवतियों व एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उधर, स्वजन ने पुलिस पर सूचना देने के बाद भी गंभीरता नहीं बरतने का आरोप लगाया है।

सोहरामऊ थानांतर्गत आशाखेड़ा निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद वसीम गांव के ही बाहर बाईपास पर रायन ट्रेडर्स के नाम से बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाते थे। सोमवार देर शाम वसीम दुकान बंद करने के बाद घर नहीं पहुंचे। स्वजन ने खोजबीन के बाद सोहरामऊ पुलिस को जानकारी दी। मंगलवार शाम स्वजन को वसीम की बाइक सोहरामऊ थाना के सामने हाईवे पर खड़ी मिली। आसपास तलाशने पर यूको बैंक शाखा के पीछे लखनऊ निवासी रामशंकर सैनी खेत में लहूलुहान शव पड़ा मिला। दिवंगत के बड़े भाई शमीम के जानकारी देने पर पुलिस ने पड़ताल की।

स्वजन ने बताया कि वसीम तीन भाइयों में बीच का था। उसकी शादी नहीं हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार, मौके पर बाइक मिलने से उसके खुद ही खेत पर जाने का अनुमान है। वहीं, स्वजन ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। सोहरामऊ एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि दिवंगत के भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज थी। अब शव मिलने के बाद जांच की जा रही है। वहीं, सीओ हसनगंज राजकुमार शुक्ला ने कहा कि हाईवे स्थित यूको बैंक के पास एक मकान के पीछे वसीम का शव मिला है। उसे पीएम को भेजकर छानबीन की जा रही है।

शव के पास ही पड़ा मिला मोबाइल

– भाई शमीम ने बताया कि वसीम के लापता होने के बाद से ही उसके मोबाइल फोन पर लगातार घंटी बज रही थी। मंगलवार को मोबाइल फोन उसके शव के पास ही पड़ा मिला।

सीने और गर्दन पर मिले गहरे निशान, टूटी थी टांग

बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की हत्या किए जाने की आशंका तब और प्रबल हुई, जब उसके सीने, गर्दन और पीठ पर चोट के गहरे निशान मिले। साथ में उसकी एक टांग भी टूटी मिली। इससे आशंका है कि उसको जमकर पीटा गया।

सड़क किनारे तक गया खोजी कुत्ता

– सोहरामऊ एसओ ने बताया कि डॉग स्क्वाड व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। खोजी कुत्ता घटनास्थल से सड़क किनारे तक जाकर लौट आया। वहीं, फील्ड यूनिट ने मौके से दिवंगत के मोबाइल व अन्य सामान को कब्जे में लेकर जांच की।

Related posts

बहराइच: 50 ग्राम हीरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Shivani Awasthi
6 years ago

नरेन्द्र मोदी पर आरक्षण समर्थकों ने कसा तंज!

Sudhir Kumar
8 years ago

मुरादाबाद:शादी समारोह में हुई फायरिंग,कई लोग हुए घायल

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version