लखनऊ | उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीते 25 जुलाई से लापता एक वकील को मौत के घाट उतार दिया गया इस मामले मे पुलिस ने कोतवाली खुर्जा क्षेत्र से लापता वकील धर्मेंद्र चौधरी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है| परिवार को मुताबिक उनकी हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद में हुई है| पुलिस ने रुपयों के विवाद में हत्या करने और शव को जमीन में गाड़ने का पता चला है इस दौरान ये भी पता चला है कि पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी |
पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद के बाद हत्या |
खुर्जा निवासी 37 वर्षीय अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी का अपहरण 8 दिन पहले हुआ था हर रोज की तरह घर से सुबह निकले धर्मेंद्र चौधरी जब रात में वापस नहीं आए तो परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो उनकी बाइक क्षेत्र के गांव खबरा के पास जंगल से लावारिस हालत में मिली थी. धर्मेंद्र चौधरी के परिवार को मुताबिक उनकी हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद में हुई है|
3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार |
फिलहाल मृतक वकील धर्मेंद्र चौधरी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस ने हत्या के आरोप में मार्बल टाइल्स गोदाम मालिक विवेक उर्फ विक्की के साथ उसके दो नौकरों को हिरासत में लिया है पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी पहले दिन से ही पुलिस के साथ लापता अधिवक्ता को तलाशने में मदद कर रहा था SSP ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी|
बुलंदशहर प्रकरण पर आईजी रेंज मेरठ @Praveenupips का वक्तव्य
@Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @UPGovt @ANINewsUP @AHindinews @aajtak @News18UP @JagranNews pic.twitter.com/6wXOz9F1mD— IG RANGE MEERUT (@igrangemeerut) August 1, 2020
संदिग्ध परिस्थिति में 25 जुलाई को हुए थे लापता,पुलिस चौकी के ठीक पीछे एक मार्बल टाइल्स के गोदाम में मिला शव
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर में खुर्जा इलाके के गुलशन विहार कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र चौधरी 25 जुलाई को संदिग्ध अवस्था में लापता हो गए थे पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो उनकी बाइक क्षेत्र के गांव खबरा के पास जंगल से लावारिस हालत में मिली थी|
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में 25 जुलाई को गायब हुए वकील धर्मेंद्र चौधरी का शव आधी जली हालत में गोदाम में मिला। बुलंदशहर के SSP ने बताया-"25 जुलाई की रात धर्मेंद्र अपने दोस्त विक्की के यहां खाना खाने गए थे। विक्की ने धर्मेंद्र से ब्याज पर पैसे लिए थे और उनका 70-80 लाख का लेनदेन था।" pic.twitter.com/oW9VbXqSRc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2020
31 तारीख की देर रात करीब 12:00 बजे बुलंदशहर के खुर्जा इलाके के पॉश एरिया कबाड़ी बाजार में शव बरामद हुआ पुलिस चौकी के ठीक पीछे एक मार्बल टाइल्स के गोदाम में सूचना पर पुलिस ने तलाशी शुरू की तो लापता अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी का शव खुदाई के दौरान 6 फीट गहरे टैंक में मिला अधिवक्ता पर धारदार हथियार से वार किए गए थे और उनके शव की पहचान मिटाने के लिए आग लगा दी गई थी वकील की हत्या कर पुलिस चौकी के पीछे ही गाड़ दिया गया|