Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगेगी प0 दीनदयाल की सबसे ऊंची मूर्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति स्थापित की जा सकती है। बताया जा रहा है कि स्थापित की जा रही यह मूर्ति सबसे ऊंची है। पंडित दीनदयाल के नाम से स्मारक बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। इस मूर्ति को वाराणसी के पड़ाव चौक पर 60 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

एक साल के भीतर स्थापित कर ली जाएगी मूर्ति

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि वाराणसी में लगाई जा रही मूर्ति प्रदेश के सभी जिलों में दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति स्थापित करने की योजना का ही हिस्सा है। प्रदेश के संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि श्मेरा विभाग के द्वारा ही वाराणसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लिए एक स्मारक बनाया जा रहा है। कांस्य प्रतिमा एक साल के अंदर ही स्थापित कर ली जाएगी। कहा कि उपाध्याय वाराणसी के पास मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। ये शहर उनकी मृत्यु की जगह है, इसलिए हम इस मूर्ति को स्थापित किया जा रहा है।

100 फीट की होगी कुल ऊंचाई

बता दें कि प0 दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति की कुल ऊंचाई 100 फीट है। जिसमें करीब 40 फीट ऊंचे चबूतरे पर मूर्ति रखी जाएगी। वाराणसी में सबसे ऊंची मूर्ति होगी और आसानी से देखी जा सकेगी। मूर्ति को स्टील और लोहे द्वारा तैयार किया जाएगा, ताकि हवा के दवाब से इस पर कोई असर न हो। चौधरी ने कहा कि हम जल्द 6 महीने के भीतर ही पूरा करने के लिए प्रतिष्ठित कलाकारों को नियुक्त करेंगे। मूर्ति के पास ही एक स्मारक बनाया जाएगा। जिससे उनके आदर्शों और सिद्धांतों को आसानी से लोग समझ सकें।

कई जिलों में किया जा चुका है मूर्ति की स्थापना

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिले में अब तक 10 से 15 फीट की मूर्ति स्थापित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में मूर्ति का अनावरण किया गया था। वहीं इस वर्ष के प्रारंभ में लखनऊ, बलिया और मथुरा में ऐसी ही मूर्ति का अनावरण किया जा चुका है। रामपुर में ऐसी ही एक मूर्ति की स्थापना पर विवाद शुरू हो गया और स्थानीय विधायक व सपा नेता आजम खान ने इस पर सवाल उठाया।

ये भी पढ़ें:

घोटाले का दंश झेल रहे कुँवारे, शौचालय के अभाव में नहीं हो रही शादियां

सीतापुर में बच्चों की मौत का सही कारण नहीं ढूंढ पाए योगी सरकार के अफसर

बिजली आपूर्ति पर किये अपने ट्वीट को लेकर श्रीकांत शर्मा हुए ट्रोल

मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के आवास धन्यवाद देने पहुंचे सैकड़ों स्वास्थ्य रक्षक

बाहुबली रमाकांत यादव ने की जौनपुर से प्रत्याशी बनाये जाने की माँग

बंगले के एक छोटे स्थल में रहेंगी मायावती: सतीश मिश्र

Related posts

उत्तरप्रदेश : रेलमंत्रालय ने जारी की ‘पिंक बुक’, जानिये क्या है ख़ास!

Vasundhra
8 years ago

ओवैसी ने अखिलेश और मोदी को बताया एक ही सिक्के के दो पहलू!

Mohammad Zahid
8 years ago

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव आज संभल में। जनपद में दो स्थानों पर सभा करेंगे संबोधित। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभा को करेंगे संबोधित। बहजोई कोतवाली के गाँव केला देवी में करेंगे संबोधित।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version