गत 1 फरवरी को वित्तमंत्री द्वारा आम बजट के साथ ही रेल बजट पेश किया गया था. बता दें कि अब तक रेल बजट अलग से पेश हुआ करता था. जिसे इस बार सरकार द्वारा एक साथ पेश किया गया है. जिसके बाद रेल मंत्रालय ने उत्तरप्रदेश के लिए अपनी पिंक बुक जारी की है. आइये जानते हैं इस बाद मंत्रालय द्वारा प्रदेश को क्या तोहफ़ा मिला है.
11.89 करोड़ हुआ आवंटित :
- सरकार द्वारा रेल बजट पेश किये जाने के बाद अब रेल मंत्रालय ने अपनी पिंक बुक जारी की है.
- जिसके तहत उत्तरप्रदेश के विकास के लिए करीब 11.89 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं.
- इसके अलावा लखनऊ व कानपुर के बीच एडिशनल लूप लाइन की भी मंजूरी मिल गयी है.
- साथ ही 3 स्टेशनों के बीच इस तरह की लूप लाइन बनेगी.
- आपको बता दें कि आलमनगर गुडशीट एरिया के लिए मंत्रालय द्वारा 5.95 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं.
- साथ ही मानकनगर के लूप लाइन के लिए करीब 27.1 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं.
- गौरतलब है कि वाराणसी-मुगलसराय के बीच थर्ड रेल लाइन को भी मंजूरी मिल गयी है.
- जिसके तहत बजट में 200.1 करोड़ रूपये आवंटित करने की घोषणा की गयी है.
- इस अलावा बाराबंकी व मल्हौर के बीच थर्ड व फोर लाइन को भी मंजूरी मिल गयी है.
- जिसके तहत बजट में 32.38 करोड़ आवंटित किये गए हैं.
- आपको बता दें कि जौनपुर जंक्शन से जौनपुर सिटी के बीच 2.2 किमी. की यार्ड लाइन का भी निर्माण होगा.
- जिसके लिए बजट में 86.32 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं.
- जनंघई फाफामऊ डबल कार्य को भी इस साल के बजट में मंज़ूरी मिल गयी है.
- इसी प्रोजेक्ट के साथ ही विद्दुतीकरण का बजट भी पास कर दिया गया है.
- इसके अलावा अन्य कार्यों के लिए करीब 357 करोड़ का बजट भी पास किया गया है.