चार दिन पुर्व कुछ बदमाश एक डॉक्टर का अपहरण कर के फरार हो गए थे. इस दौरान इन बदमाशों के पिछले लगी पुलिस इन्हें ट्रैक करते हुए आज उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद तक पहुंचा गई. इस दौरान ये बदमाश अपनी कार को दौराला थाना स्थित सकौती टांडा क्षेत्र में छोड़ कर पास के खेतों और जंगलों में फरार हो गए. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस और STF ने कॉमबिंग ‘घेराबंदी’ कर दी है.
ये भी पढ़ें: GPS से जुड़ेंगी अब सफाई कार्यों में लगी गाड़ियाँ!
कुछ भी कहने से दिल्ली पुलिस ने किया इनकार-
- दिल्ली से फरार हुए बदमाशों को तलाश करती हुई पुलिस आज यूपी के मेरठ पहुँच गई.
- ये बदमाश 4 दिन पहले डॉक्टर का अपहरण कर के फरार हुए थे.
ये भी पढ़ें: विधानसभा गेट से बैरंग लौटाए गए कमिश्नर!
- अपहरण हुए डॉक्टर के मामले में फरार बदमाश को सर्च करती दिल्ली पुलिस आज मेरठ पहुंची.
- इस दौरान पुलिस को देखते ही कार सवार बदमाशों ने फरार होने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: मेरठ: SSP ऑफिस पर एक युवक ने की आत्मदाह की कोशिश!
- लेकिन अचानक बदमाशों की कार का टायर फट गया.
- जिसके चलते बदमाश कार छोड़कर मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र स्थित सकौती-टांडा क्षेत्र के खेतों में भाग गए.
ये भी पढ़ें :हैक हुई रामपुर नगर पालिका की सरकारी वेबसाइट!
- जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉमबिंग कर रही है.
- फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया है.
ये भी पढ़ें :जांच के बाद मालूम होगा आग लगने के कारण-प्रमुख सचिव चिकित्सा