कृषि निदेशालय से लेकर स्कूलों तक सभी जगहों पर मच्छर का लार्वा मिलने से राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है। डेंगू व मलेरिया रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमे द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत डेढ़ दर्जन से अधिक कार्यालयों एवं स्कूलों में टीम ने निरीक्षण किया तो यहाँ भी डेंगू का लार्वा मिला। इस दौरान अधिकांश जगह जल भराव, कूलर में पानी, कबाड़ में पानी आदि मिलने का क्रम जारी रहा। टीम के अथक प्रयासों के बाद तमाम स्थानों की सफाई कराई गई और 16 स्थानों पर जहां लार्वा मिला है उन्हें सीएमओ द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए नोटिस थमाई गई है।
ये भी पढ़ें : इलाज एक रुपये में, 10 रुपये स्टैण्ड चार्ज !
सीएमआे ने जताई नाराजगी
- वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए सीएमआे डॉ.जेएस बाजपेई के निर्देश पर अभियान जारी है। शहर के 43 इलाकों में लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।
- डॉ. बाजपेई ने बताया कि अभियान में मुख्य रूप से चार वार्डों को शामिल किया गया।
- जिसमें मौलाना कल्वे आविद वार्ड प्रथम,चौक काली जी वार्ड, शीतला देवी वार्ड मोहल्ले शामिल थे। उन्होंने बताया कि 20 स्थानों पर गहन जांच में पाया गया 16 स्थानों पर मच्छर जनित परिस्थितियां मौजूद थीं।
- इस पर सीएमआे की टीम ने नाराजगी जतायी।
- सीएमआे ने सभी को नोटिस जारी करते हुए जल्द स्थितियों में सुधार की हिदायत दी।
ये भी पढ़ें : UP विधानसभा के अन्दर मिला विस्फोटक पदार्थ!
इन्हें मिली चेतावनी
- कृषि निदेशक, कृषि निदेशालय, कृषि भवन, बी-वन बटलर पैलेस
- कोतवाली चौक, अशोक साहू कंचन मार्केट चौक
- खुन- खुन जी महाविद्वालय चौक, आक्सफोर्ड पब्लिक इंटर कालेज चौक
- राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज
- अरबन आरसी एच नोडल यूनिट के ऊपर वाजिद अली इल्वे मैदान शरगा पार्क के पास वाजि अली कल्वे आबिद वार्ड प्रथम
- जजेज कालोनी परिसर रिवर बैंक कालोनी, प्रधानाचार्य, यूनिटी कालेज
- यूनिटी, इंस्डस्ट्रियल टे्रनिंग इंस्टीट्यूट, प्रधानाचार्य कालीचरण इंटर कालेज
- कंपनी कमांडर छह बटालियन पीएससी
- कालीचरण पीजी कॉलेज।
ये भी पढ़ें : PETN मिलने के मामले की जांच NIA करे- CM योगी