Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

देवरिया बालिका गृह कांड:रीता बहुगुणा जोशी का बयान “1-1बच्ची से खुद बात करेंगी.”

deoria shelter home case, rita bahuguna joshi shared statement

deoria shelter home case, rita bahuguna joshi shared statement

बिहार के मुजफ्फ़रपुर की तरह देवरिया के नारी संरक्षण केंद्र में देह व्यापार और मानव तस्करी का खुलासा होने के बाद यूपी की सियासत में भूचाल सा आ गया है. मामले का खुलासा होने के बाद राजनेताओं के बयानों का सिलसिला शुरू  चुका है. अभी कुछ ही समय पहले भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ल का बयान आया जिसमें उन्होंने पिछली सरकार  पर आरोप लगा दिया की उन्ही की शह में ये ही ये अपराधी फले फूले. 

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का बयान:

अब कैबनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का भी बयान जारी हो चुका है. कैबिनेट मंत्री का कहना है की, “देवरिया की घटना बहुत गंभीर है. योगी सरकार में त्वरित कार्रवाई हुई. देवरिया के डीएम को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है. इनके साथ ही पूर्व डीपीओ अभिषेक पांडेय भी सस्पेंड”

उन्होंने बताया की डीएम के पास बालिका गृह के आंकड़े नहीं थे. और उसने  सीएम के निर्देश के बाद भी निरीक्षण नहीं किया था.

जिले के सभी डीएम को निर्देश दिया गया है, की वे 12 घंटे में बालिका गृहों की जांच करके रिपोर्ट दें.

जोशी ने बताया की डीएम से लगातार शिकायतें हो रही थी, पर डीएम ने ठोस कार्रवाई नहीं की. और दो अफसरों,  रेणुका कुमार और एडीजी अंजू, की टीम को चॉपर से तत्काल देवरिया रवाना किया गया है.

भाजपा नेता ने कहा की वे खुद जा कर एक एक बच्ची से बात करेंगी. और अनूप सिंह और नीरज कुमार, जिनके पास डीपीओ के अतिरिक्त प्रभार थे, उनकी भी जांच . 

देवरिया बालिका गृह कांड: सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर जैसा देवरिया के नारी संरक्षण गृह में देह व्यापार और मानव तस्करी का धंधा

देवरिया मामला:BJP प्रवक्ता का बयान ‘ये सारे अपराधी पूर्व सरकार के समय फले-फूलें’

Related posts

‘मृत्यु दिवस’ को ‘प्यार दिवस’ के रूप में क्यों मनाते हैं लोग?

Sudhir Kumar
8 years ago

तस्वीरें: ऐसा होगा AKTU का ‘न्यू कैंपस’!

Kamal Tiwari
7 years ago

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने नोंचे पार्टी कार्यकर्ता के बाल!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version