राम नगरी अयोध्या पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने रामलला हनुमानगढ़ी वा कनक भवन में दर्शन पूजन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि में अंतरराष्ट्रीय स्तर का श्री राम विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा । इसमें अलग-अलग भाषाओं में लिखी रामायण के साथ-साथ रामचरितमानस और धार्मिक ग्रंथों पर शोध और अध्ययन किया जाएगा। दिनेश वर्मा ने कहा कि भगवान राम की नगरी विश्व की नगरी बनने जा रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विश्वविद्यालय की स्थापना निजी क्षेत्र में हो सके इसके लिए कई लोगों से प्रस्ताव मांगे गए हैं और जल्द ही किसी प्रस्ताव पर निर्णय हो जाएगा। अयोध्या में भगवान श्री राम के नाम का विश्वविद्यालय हो उसमें जो विभिन्न प्रकार की भाषाओं में लिखी रामायण व अन्य धार्मिक ग्रंथ हैं उन पर शोध हो जो अनछुए पहलू हैं वो लोगों सामने एक सत्यता के रूप में आ सके। इसके साथ ही कर्मकांड में भी या विभिन्न प्रकार के नए व्यवसायिक कोर्स चले इसकी परिकल्पना के लिए भी बातचीत चल रही है। राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान पर दिनेश शर्मा ने कहा कि सब जय श्रीराम है। पश्चिम बंगाल के चुनाव पर बोलते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि सब जय श्री राम है। पश्चिम बंगाल में श्री राम का नारा गूंज रहा है। वहां पर मोदी जी का काम जन जन तक बोल रहा है और ममता जी के द्वारा जो जनता का उत्पीड़न किया गया है। बंगाल को जो अवनति की ओर ले जाया गया उसका भुगतान तो ममता को करना ही पड़ेगा।डॉ शर्मा ने जयपुरिया स्कूल में बैडमिंटन हॉल व स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया इसके साथ ही अयोध्या में चल रहे 11 दिवसीय अयोध्या महोत्सव का समापन भी किया।