उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले दिनों कई एनकाउंटर किये हैं. कई कुख्यात अपराधियों को उन्होंने पकड़ा है और कईयों को मार गिराया है. आये दिन सीएम योगी आदित्यनाथ भी कहते रहे हैं कि अपराधियों को यूपी छोड़ना पड़ेगा. कानून-व्यवस्था यूपी सरकार के लिए हमेशा से चुनौती रही है. लिहाजा वर्तमान भाजपा सरकार अपराधियों के धर-पकड़ में ढील देने के मुड में नहीं है. वहीँ इलाहाबाद में डिप्टी सीएम (keshav prasad maurya) ने कानून व्यवस्था पर बात की.
डिप्टी सीएम का बयान:
- इलाहाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने पुलिस की कार्रवाई और कानून व्यवस्था को लेकर बात की.
- उन्होंने कहा कि अब अपराधियों को नहीं छोड़ेगी पुलिस, अपराधी गोली चलाएंगे तो पुलिस माला नहीं पहनाएगी.
- कानून व्यवस्था हर हाल में कायम रहेगी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मेरठ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता:
- अभी हाल ही में मेरठ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी.
- मुकीम काला का शार्प शूटर मंसूर पहलवान सहारनपुर का रहने वाला था.
- उसके खिलाफ कई थानों में करीब 20 से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
- पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में हाइवे से वैगन आर कार लूट कर भाग रहे हैं.
- इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके मुठभेड़ शुरू की.
- बदमाश और पुलिस के बीच हुई घंटों की मुठभेड़ के दौरान शूटर मसूर को गोली लग गई.
- बदमाश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.