Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उपमुख्यमंत्री ने लगाया जनता दरबार,सुनी जनता की समस्या

deputy-chief-minister-listened-to-the-problem-of-the-public

deputy-chief-minister-listened-to-the-problem-of-the-public

उपमुख्यमंत्री ने लगाया जनता दरबार,सुनी जनता की समस्या

मथुरा-

दो दिवसीय दौरे पर आए मथुरा आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दूसरे दिन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ स्थानीय विधायक और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर जन सुनवाई के लिए मीटिंग हॉल में डटे रहे. इस मौके पर भारी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस और प्रशासन और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें डिप्टी सीएम के सामने रखी शिकायतों पर सुनवाई करते हुए डिप्टी सीएम ने इन शिकायतों को लेकर वहां मौजूद जिलाधिकारी और एसएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी कहा कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए. लोगों को दोबारा कहीं भटकना न पड़े. उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनता दरबार में भूमि विवाद, जनपद मथुरा में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक एव दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास आदि से संबंधित विभिन्न समस्याए लोगों ने डिप्टी सीएम के सामने रखी. कई संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल भी उपमुख्यमंत्री से मिले. अवैध कब्जा आदि के प्रकरणों में संबंधित जिलाधिकारियों व संबंधित उच्चाधिकारियों को कमेटी बनाकर कार्यवाही किए जाने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी लोगों की शिकायतों का समाधान होना चाहिये और जो जमीन या पुलिस के जुड़े मामले है उनपर जांच टीम बनाकर जांच कर उचित कार्यवाही करें.

Report – Jay

Related posts

योगी सरकार के मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का बयान- सपा सरकार के दौरान कई घटनाएं हुई जब संयुक्त राष्ट्र ने माना कि यूपी की हालत ईराक और सीरिया जैसे हो गई, 10 महीने में हमारी सरकार में अपराध समाप्त हुई हैं, प्रदेश पहले जल रहा था अब विकास की तरफ बढ़ रहा है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जमीनी विवाद में फायरिंग: आधा दर्जन घायल, दो की हालत नाजुक

Sudhir Kumar
7 years ago

झूंसी थाने के भीतर दारोगा की फाड़ी वर्दी, गिरफ्तार

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version