उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव का माहौल बना हुआ है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017 कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहले चरण का मतदान 22 नवम्बर को किया गया था, इसी क्रम में दूसरे चरण का मतदान रविवार 26 नवम्बर को आयोजित किया गया है, जिसके तहत 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, गौरतलब है कि, निकाय चुनाव का तीसरा चरण आगामी 29 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने भी अपना मतदान किया।
डिप्टी CM डॉ० दिनेश शर्मा ने भी किया मतदान:
- सूबे के निकाय चुनाव के तहत रविवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है।
- इसी क्रम में भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने अपना मतदान किया।
- इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा ने भी अपना मतदान किया।
इन जिलों में हो रहा है मतदान:
- लखनऊ,
- गाजियाबाद,
- इलाहाबाद,
- वाराणसी,
- अलीगढ़,
- मथुरा नगर निगम,
- गौतमबुद्धनगर,
- मुज़फ्फरनगर,
- गाज़ियाबाद,
- अमरोहा,
- रामपुर,
- पीलीभीत,
- शाहजहांपुर,
- फर्रुखाबाद,
- इटावा,
- ललितपुर,
- मैनपुरी,
- बांदा,
- सुल्तानपुर,
- अम्बेडकरनगर,
- बहराइच,
- श्रावस्ती,
- संतकबीरनगर,
- देवरिया,
- बलिया और
- भदोही