रविवार 7 मई को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् और सूबे के उप-मुख्यमंत्री एवं योगी कैबिनेट में शिक्षा मंत्री डॉ० दिनेश शर्मा के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद् के शिक्षा मैनेजमेंट के लोग शिक्षा मंत्री से मिले। बैठक में कई विषयों की चर्चा की गयी और उनके समाधान की बात कही गयी।
शिक्षा परिषद् और शिक्षा मंत्री के बीच की बैठक के महत्वपूर्ण अंश:
माध्यमिक शिक्षा मैनेजमेंट की समस्याएं:
- रविवार को सूबे के शिक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की बैठक हुई थी।
- यह मुलाकात लखनऊ स्थित विधानसभा में आयोजित की गयी थी।
- जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद् मैनेजमेंट के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं।
- माध्यमिक शिक्षा में लगभग 50 फ़ीसदी पद खाली हैं।
- खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।
- माध्यमिक शिक्षा विभाग में क्लास 4 के कर्मचारियों की भी कमी है।
शिक्षा मंत्री का आश्वासन:
- माध्यमिक शिक्षा परिषद् की बैठक में मैनेजमेंट की समस्याओं के बाद शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया।
- जिसमें उन्होंने कहा की, 220 दिन स्कूल में पढ़ाई सुनिश्चित हो।
- बच्चों को कोचिंग में न पढ़ना पढ़े।
- स्कूल में बच्चों के लिए निःशुल्क ट्यूशन की व्यवस्था की जाये।
- सभी स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति निश्चित हो।
- परीक्षा में नकल को लेकर सख्ती की जाये।
- परीक्षाओं में नक़ल को पूरी तरह से रोका जाये।