आज राजधानी लखनऊ में जयसवाल समाज की ओर से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जहाँ एक ओर विपक्षियों के मंसूबों पर बात की, वहीं 2019 में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य पर भी चर्चा की.
डिप्टी सीएम का संबोधन:
जायसवाल समाज के इस सम्मेलन में आये हुए सभी लोगो का मैं स्वागत करता हूँ।
जैसे जैसे 2019 निकट आ रहा है, वैसे वैसे भाजपा और मोदी रोको अभियान की शुरुआत हो रही है।
आज मायावती ने कहा कि भाजपा काला धन नहीं ला पाई।
हम काला धन भी लायेंगे और उनका धन भी लायेंगे।
हमारी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए।
जिन्होंने नोट बेचकर सिर्फ वोट खरीदने का काम किया, उन्हें बेचैनी तो होगी ही।
पिछड़ी जाति के लोगों से कहना चाहता हूँ कि हमे बांटकर उत्थान में बाधा डाली गयी. आज भी वही काम किया जा रहा है।
विपक्षियों का लक्ष्य है मोदी हटाओ:
पीएम मोदी ने हमे 2019 का लक्ष्य दिया है.
राहुल, माया, अखिलेश और ममता जो अपनी अपनी पार्टी के अध्यक्ष है, सभी देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है।
इनका लक्ष्य है मोदी जी को हटाओ।
देश भाड़ में जाए, इनका और कोई लक्ष्य नहीं है।
मायावती कहती हैं मोदी ने कुछ नहीं किया।
जनता ने मायावती को बहुत मौका दिया।
लेकिन देश की जनता को आज तमाम योजनाएँ देने का काम मोदी जी ने किया है।
आज देश मे 10 करोड़ गरीब परिवार है।
विपक्षी दलों के अध्यक्ष पीएम बनने का सपना देख रहे:
हमारे मोदी सबका साथ सबका विकास की बात को ध्यान में रखकर काम करते है।
आज जायसवाल आगे बढ़े, हमारी सरकार और पार्टी साथ खड़ी है।
86 लाख किसानों का कर्ज माफ़ करने का काम मोदी जी ने किया।
ऋण देने का और देश को आगे ले जाने का काम मोदी जी ने किया।
कांग्रेस जो 47 साल में नहीं कर सकी वो मोदी जी ने कुछ माह में ही कर दिया।
सपा और बसपा ने 15 साल राज किया.
प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया।
अखिलेश विकास विरोधी:
अखिलेश विकास विरोधी राजनीति करते है।
हम देश के विकास की रणनीति करते हैं।
मोदी के नेतृत्व में 2019 का चुनाव हम लड़ने के लिए तैयार है।
19 राज्यों में हमारी सरकार है।
हमारे अधिकतर लीडर बैठे है।
मोदी जी का करिश्मा है।
कांशीराम के नाम पर भी करेंगे काम:
मायावती कह रही हैं, अटल को भुनाने का काम बीजेपी कर रही है।
जबकि माया ने खुद काशी राम का साथ ये किया।
हम आने वाले समय में जो काम करने जा रहे है, उसमें कांशीराम का भी नाम है।
पिछड़ा वर्ग सम्मेलन इसी जागरूकता के लिए ही है. ताकि आप जाने आपकी सरकार क्या कर रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]