उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव की धमक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक के बाद एक तूफानी दौरे करते हुए भाजपा के पार्षद और मेयर प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं, इसी क्रम में रविवार को जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जिलों के दौरे पर पहुंचे थे, वहीँ सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जिलों हरदोई और गोरखपुर के दौरे पर थे, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 21 नवम्बर को तीन जिलों के दौरे पर जायेंगे, इसी के साथ ही योगी सरकार के दोनों उप-मुख्यमंत्री भी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
उप-मुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा की चुनावी जनसभाएं:
- योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा मंगलवार को राजधानी लखनऊ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- जिसके तहत उप-मुख्यमंत्री की पहली जनसभा राजधानी के हुसैनाबाद,
- दूसरी जनसभा आशियाना,
- रायबरेली रोड पर तीसरी जनसभा की जाएगी।
उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की चुनावी जनसभाएं:
- योगी सरकार के दूसरे उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तीन जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- जिसके तहत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पहली जनसभा सूबे के मैनपुरी जिले में आयोजित की गयी है।
- वहीँ दूसरी जनसभा का आयोजन सूबे के इटावा जिले में आयोजित किया गया है।
- इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य की तीसरी और आखिरी जनसभा का आयोजन राजधानी लखनऊ में किया गया है।