Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

DGP ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को दिए 13 सूत्रीय निर्देश

DGP op singh gives 13-point instructions to SP IG to stop crime

DGP op singh gives 13-point instructions to SP IG to stop crime

प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर अंकुश के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद प्रदेश पुलिस सक्रिय हो गई है. डीजीपी ओपी सिंह ने इस बाबत बीती रात वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिलों के एसपी, आईजी और एडीजी जोन को अपराधियों के खिलाफ और सख्ती करने के निर्देश दिए. उन्होंने इसके लिए तेरह सूत्रीय बिंदुओं पर समीक्षा की।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीये एसपी, आईजी को दिए निर्देश:

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश भर के पुलिस अधीक्षकों से अपराध सम्बन्धी 13 मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में डीजीपी ने अपराध पर अंकुश लगाने व जघन्य अपराधों पर नकेल कसने के लिये कई निर्देश दिए.

-इन निर्देशों के आधार पर डीजीपी ओपी सिंह ने सभी जिलों के एसपी, आईजी और एडीजी जोन से कहा कि पांच गंभीर अपराधियों के मामले में पैरवी पर नज़र रख।

-पुलिस अधीक्षकों से कहा कि अपराधियों के नए गैंग का पंजीकरण किया जाए।

-प्रदेश के सभी सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा करें और उनमें शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

-उन्होंने निर्देश दिए कि संपत्ति संबंधी अपराधियों के संबंध में एक अलग से रजिस्टर बनाएं।

-कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए।

-साथ ही जमानत पर छूटे अपराधियों का सत्यापन किया जाए।

-पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो।

-पुलिस व न्यायिक हिरासत से भागे अपराधियों के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई की जाए।

-जिले के टॉप 15 अपराधियों की सूची बने और उनपर निगरानी की जाये.

-ये सूची IG/DIG रेंज से अनुमोदन कराकर बनाएं सूची.

-हर थाने पर टाप 10 अपराधियों की सूची बनाई जाए और उनकी लगातार निगरानी की जाए।

-एसपी/एसएसपी से अनुमोदन कराकर बनाएं सूची।

-जेल में बंद कुख्यात अपराधियों पर नज़र रखी जाए और उनके संगी-साथियों पर कड़ी निगरानी की जाए।

-सनसनीखेज घटनाओं में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध एनएसए और गैंगस्टर लगाया जाए।

-इसके अलावा पुलिस से मारपीट के मामलों में भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे में दरार: PNC Infratech कम्पनी करेगी रिपेयर कार्य

Related posts

ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 3 गंभीर रूप से घायल

kumar Rahul
7 years ago

कोतवाली नगर अंतर्गत सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क के बगल चाय विक्रेता ने लगाई फांसी हुई मौत, प्राप्त जानकारी के मो तीर रहमान केयर आफ राम भरोसे यादव 1 बेटा 13 बेटा, 314 सिविल लाइन आयु 62 वर्ष ने आज अपनी ही दुकान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, घटना की सूचना पर सिविल लाइन चौकी इंचार्ज संजीव प्रकाश सिंह स्थल पर पहुंच कर फांसी के फंदे पर लटक रहा वृद्ध को उतारकर जिला चिकित्सालय भेजा, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने मृतक घोषित कर लाश को मर्चरी में रखवा ते हुए पोस्टमार्टम हेतु कोतवाली नगर मेमो भेज दिया गया है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मार्टिना गुप्ता मर्डर: सबूत मिटाने के आरोप में दोनों भाई गिरफ्तार

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version