वर्तमान समय में यूपी में चल रही दरोगा भर्ती परीक्षा (sub inspector recruitment) में ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद डीजीपी सुलखान सिंह ने भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने के आदेश दिए हैं। डीजीपी ने इस मामले में FIR दर्ज करने के साथ इसकी जांच STF से करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि ये परीक्षा 17 जुलाई से आयोजित हुई थी और इसके अब तक हुए सभी पेपर कैंसिल कर दिए गए हैं। यूपी पुलिस ने पहली बार इस परीक्षा को आयोजित किया था, यह परीक्षा प्रदेश के 22 जिलों में होनी थी।
चाय की दुकान पर सिपाही लेता है रिश्वत, वीडियो वॉयरल!
3307 पदों के लिए चल रही थी भर्ती प्रक्रिया
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन विरेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से मंगलवार और बुधवार को होने वाली परीक्षा स्थगित की गई थी।
- हालांकि उन्होंने पेपर लीक होने की बात से इंकार किया था।
- हालांकि कहा जा रहा है कि जो पेपर 25 और 26 जुलाई को आनलाइन होने थे वह पेपर एक दिन पहले ही व्हाट्स एप के माध्यम से कुछ अभ्यर्थियों तक पहुंच गया।
बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर डाली डकैती!
- इसकी जानकारी जब भर्ती बोर्ड के अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया।
- सूत्रों की मानें तो आनलाइन पेपर के सवाल आउट होने की जानकारी भर्ती बोर्ड के अधिकारियों को सुबह ही हो गई थी।
- इसके बाद अधिकारियों ने मैराथन मीटिंग कर इस पर मंथन किया और अंत में इस परीक्षा को स्थगित करके बाद में परीक्षा कराए जाने की बात तय हुई।
- बोर्ड के चेयर मैन ने बताया कि 22 जिलों में यह परीक्षा चल रही थी।
वीडियो: PAC जवान ने रिटायर्ड IAS के मारा घूसा, नाक टूटी!
- मंगलवार और बुधवार को एक लाख 20 हजार छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होना था।
- आनलाइन परीक्षा स्थगित होने की सूचना विभिन्न माध्यमों से अभ्यर्थियों को दी जा रही थी।
- गौरतलब है कि दरोगा भर्ती 2016 के लिए 3307 पदों के लिए यह प्रक्रिया चल रही है।
- इसके लिए 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आनलाइन परीक्षा संपन्न कराई जानी थी।
रेलवे स्टेशन के बाहर खून से लथपथ मिली युवती!
- सीधी भर्ती 2016 के तहत होने वाली इन परीक्षाओं में नागरिक पुलिस में पुरुष के लिए 2400 पद, महिलाओं के लिए 600 पद, पीएसी के प्लाटून कमांडर के लिए 210 पद और अग्निश्मन अधिकारी के 97 पदों के लिए आवेदन किए गए थे।
- लेकिन मंगलवार को (sub inspector recruitment) डीजीपी के निर्देश के बाद दरोगा बनने का सपना लिए बैठे अभ्यर्थियों के हाथ सिर्फ निराशा लगी।