उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट डायल 100 का उदघाटन बड़े ही जोशीले अंदाज़ में किया था. लेकिन उदघाटन के बाद किसी को इस बात की चिंता नही कि इसके कर्मचारी कैसे काम कर रहे हैं या उनके सामने क्या समस्या आ रही है. बता दें कि यूपी के मेरठ के पुलिस लाइन में आज कुछ ऐसा ही मामला संज्ञान में आया.यहाँ 62 सिपाहियो व होमगार्डो ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले सिपाहियों व होमगार्डो ने आरोप लगते हुए कहा कि डायल 100 पर हम काम कर रहे है और हमे अभी तक वेतन नही मिला है.हालांकि जब इस मामले में मेरठ पुलिस से बात की गई तो उन्हेंने बताया की अधिकारियो के पहुचने पर उनकी मागे पूरी कर दी गई हैं . जिसके बाद इन सिपाहियो और होमगार्डो ने प्रदर्शन को ख़त्म किया तथा अपने काम पर वापस लौट गए.