Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुजफ्फरनगर: निजी कपड़ा शोरूम के उद्घाटन में DIG संग पहुंचा पुलिस महकमा

DIG inaugurates clothing store police administration involve

DIG inaugurates clothing store police administration involve

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीते दिन सहारनपुर जोन के डीआईजी शरद सचान ने रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक के पास एक ब्रांडेड कपड़े के प्राइवेट शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होंने शोरूम में घूम कर जायजा लिया।

सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग :

इस दौरान डीआईजी की अगवानी में शोरूम मालिकों के साथ साथ 2 एसपी और 2 सीओ के अलावा इंस्पेक्टर व दरोगा सहित भरपूर पुलिस फोर्स लगाई गई थी।

मगर सबसे बड़ी बात यह है कि सहारनपुर जोन में लगातार बढ़ रहे अपराध के बावजूद जोन के डीआईजी कपड़े के शोरूम का उद्घाटन करते हैं और उनकी अगुवाई में अधिकारियों सहित पुलिस बल लगाया जाना अपने आप कई सवाल खड़े करता है।

क्या है मामला:

दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर का है, जहां जनपद के एक बड़े घराने द्वारा रेलवे रोड पर स्टेट बैंक के पास एक ब्रांडेड कपड़े का शोरूम खोला गया है.

इसका उद्घाटन किसी नेता या समाज सेवी द्वारा ना करा कर शोरूम मालिकों ने सहारनपुर जोन के डीआईजी शरद सचान द्वारा कराया गया.

डीआईजी शरद सचान सुबह जब शोरूम पर पहुंचे तो उनकी अगुवाई में दो एसपी व 2 सीओ के अलावा एसएसओ दरोगा व भरपूर मात्रा में फोर्स लगाया गया था.

डीआईजी से किया सवाल तो हुए नाराज़ :

बता दें कि सहारनपुर जोन के शामली सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में एक बार फिर अपराध बढ़ रहा है और पुलिस अधिकारी इस और ध्यान न देकर सरकारी मशीनरियों का दुरुपयोग करते नजर आ रहे हैं.

एक प्राइवेट शोरूम में एक अधिकारी के आने को लेकर मुजफ्फरनगर के पुलिस विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस इतनी मशक्कत अगर अपराध खत्म करने में करें तो शायद कुछ हद तक अपराध पर काबू पाया जा सकता है.

शोरूम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने शोरूम की खासियत गिनवाई हालांकि मीडिया द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का सवाल पूछे जाने पर डीआईजी शरद सचान नाराज होकर सहारनपुर के लिए रवाना हो गए।

Related posts

मेरठ: गार्ड ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाज़े गए मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह!

Mohammad Zahid
7 years ago

योगी राज में भी नहीं बैठ रहे इमरजेंसी डॉक्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा का मामला, सड़क हादसे के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति जीवन और मौत से जूझ रहा है, लेकिन वहां पर कोई डॉक्टर न मौजूद होने के कारण मृत घोषित करने वाला कोई भी स्टाफ नहीं है, जिस कारण असुविधा उत्पन्न हो रही है ,अब देखना यह है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में आगमन हुआ, उसके बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टर नहीं है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा। अवैध शस्त्र बनाने वाले 4 लोग गिरफ्तार। कई बने और अधबने तमंचे और उपकरण बरामद। खेतों में चलाते थे फैक्ट्री। थाना अल्लाहगंज पुलिस को मिली कामयाबी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version