यूपी में पेट्रोल पंपों पर घटतौली और गड़बड़ियां मिलने के बाद हुई (Administration) ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब प्रशासन की नजर गैस एजेंसियों पर है। जल्द ही टीमें बनाकर गैस एजेंसियों पर छापेमारी शुरू की जाएगी।
34 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, गाजे बाजे के साथ हुई विदाई!
- इस खबर से गैस एजेंसियों के मालिकों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
- गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम कौशल राज शर्मा ने आदेश दिए हैं।
- प्रशासन के निशाने पर गैस एजेंसियां हैं, रसोई गैस की चोरी पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और आपूर्ति विभाग आज से ये अभियान शुरू कर रहा है।
गोमती नदी में कूद रहे युवक की सिपाहियों ने बचाई जान!
दो और पेट्रोल पंपों की डीलरशिप निरस्त
- बता दें कि चिप लगाकर घटतौली करते पाए जाने पर इंडियन ऑयल (आइओसी) ने दो और पेट्रोल पंपों की डीलरशिप निरस्त कर दी।
- वहीं डीएम के निर्देश पर सीएनजी सेवा होने की वजह से एक को निरस्त नहीं किया गया।
- टेकओवर किए जाने की व्यवस्था करने के बाद इसको भी निरस्त कर दिया जाएगा।
- आइओसी ने डिवाइस और चिप लगा कर घटतौली करते पाए जाने पर हाथी पार्क स्थित फ्यूल वन और कैंपवेल रोड स्थित प्रथम फिलिंग स्टेशन की डीलरशिप निरस्त कर दी।
- वहीं डीएम के निर्देश के बाद प्रकाश ऑटोमोबाइल की डीलरशिप निरस्त नहीं की।
- इसके निरस्त होने से अशोक मार्ग का पेट्रोल पंप तो बंद होता ही अनौरा स्थित इसके दूसरे पंप पर डीजल व सीएनजी भी बंद हो जाती।
- चीफ मैनेजर एमके अवस्थी ने बताया कि यह तीनों कंपनी की साइट पर हैं।
- दो को टेकओवर कर लिया गया है।
- कंपनी जल्द ही यहां पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री बहाल कर देगी।
- वहीं प्रकाश ऑटोमोबाइल को टेकओवर करने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे निरस्त होने पर जल्द सेवा शुरू की जा सके।
- ताकि सीएनजी सेवा में व्यवधान न उत्पन्न हो।
CM योगी के जनता दर्शन महज दिखावा: RTI में खुलासा!
राजधानी में करीब सवा दो सौ गैस एजेंसियां
- प्रशासन (Administration) की टास्क फोर्स ने राजधानी के 202 पंपों की जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।
- बड़ी संख्या में पेट्रोल पंपों पर जिस तरह से गड़बड़ियां सामने आई हैं उसे देखते हुए प्रशासन अब गैस एजेंसियों की भी जांच कराएगा।
- अपर जिलाधिकारी आपूर्ति के मुताबिक राजधानी में करीब सवा दो सौ गैस एजेंसियों में लाखों उपभोक्ता हैं।
- सभी (Administration) को सही मात्र में गैस बिना किसी घटतौली के मिल रही है यह बड़ा सवाल है।
- गैस एजेंसियों पर घरेलू और कॉमार्शियल सिलेंडरों को पात्रों को ही भेजा जा रहा है इसकी भी छानबीन की जाएगी।
- एजेंसियों के पुराने स्टाक रजिस्टरों के अलावा गोदामों की भी जांच की जाएगी।
- टास्क फोर्स में तीनों तेल कंपनियों के अधिकारियों के अलावा बाट-माप, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी रहेंगे।
- प्रशासन की योजना है कि जिस तरह पंपों की जांच की गई उसी तरह गैस एजेंसियों पर भी छापा मारा जाए।
वीडियो: रिक्शे से बुजुर्ग मरीज को ट्रॉमा लेकर पहुंचा युवक!
घटतौली के धंधे में लिप्त हैं कई एजेंसियां
- पेट्रोल पंप संचालकों की तरह ही कई गैस एजेंसी संचालक भी कालाबाजारी और घटतौली के धंधे में लिप्त हैं।
- कई बार गैस एजेंसियां कालाबाजारी करती पकड़ी भी गईं, लेकिन मामला रफा-दफा कर दिया गया।
- बाट-माप विभाग की भूमिका गैस एजेंसियों को लेकर भी सवालों के घेरे में है।
- तमाम गैस एजेंसियां घरेलू सिलेंडरों को होटलों और दुकानों पर भी सप्लाई करती हैं और घंटों के हिसाब से पैसा वसूल करते हैं।
- लंबे (Administration) समय से गोरखधंधा चल रहा है, लेकिन मिलीभगत के चलते किसी एजेंसी पर कार्रवाई नहीं हुई है।