Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर में दिव्यांगों ने बीजेपी कार्यालय का किया घेराव

Divyanga protest

Divyanga protest on BJP office

प्रदेश के कानपुर में दिव्यागों ने आज बीजेपी कार्यालय पर सरकारी नौकरी में आरक्षण और संविदा पर नौकरी की मांग पर सरकार की सुनवाई न करने पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रर्दशनकारियों ने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मुर्दाबाद के नारे लगाये।

नौकरियों में आरक्षण को लेकर किया प्रर्दशन

भाजपा कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में एकत्र हुए दिव्यांगों ने सरकार द्वारा निशुल्क आवास सरकारी नौकरियों में आरक्षण और सविंदा पर नौकरियों की मांग करते हुए। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के  मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस दौरान भारतीय सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया।  दिव्यांग राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, कि एक मांग पत्र जिसमें सरकरी नौकरियों में आरक्षण ज़रुरत मंद दिव्यंगों को संविदा पर नौकरी व 8 कांशीराम योजना द्वारा आवंटित आवासों जिनकों डूडा द्वारा बिना कारण रोक लगाई गई है।

कहा नहीं होंगी कार्रवाई, तो करेंगे उग्र प्रर्दशन

पनकी गंगागंज इलाके में काशीराम योजना में बने आवासों के निर्माण में गड़बड़ी शामिल थी। ये मांगपत्र कैबिनेट मंत्री सतीश महाना व बाद में सत्यदेव पचुरी को सौंपा था। जिसके निस्तारण का अश्वासन भी दिया गया था। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई 7 दिसम्बर को दिव्यांग दिवस पर यही मांगपत्र मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि अरुण पाठक को भी दिया गया था। वहां भी सिर्फ आश्वासन मिला, प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा, कि यदि सुनवाई नही हुई तो हम लखनऊ से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन उग्र प्रर्दशन करेंगे।

यहां ये भी बता दें कि सत्ता परिवर्तन के बाद सीएम योगी ने प्रदेस के दिव्यागों की तरफ विशेष ध्यान आकर्षित किया है। हर तरफ से पीएम मोदी का सपना पूरा करने की बाद करते है। लेकिन बीते दिनों से इन दिव्यागों की मांगे ना पूरी होने से प्रदेश के दिव्यांगों में काफी आक्रोश दिखायी दे रहा है। इसके चलते उन्हों ने अपने मांग मंगवाने के लिए दिल्ली कर प्रर्दशन करने की चेतावनी दी है।

Related posts

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू एवं राज्यपाल ने बौद्ध भिक्षु डॉ. प्रज्ञानंद को दी श्रद्धांजलि

Sudhir Kumar
7 years ago

3 दिवसीय दौरे पर गुजरात जायेंगे सीएम योगी

Kamal Tiwari
7 years ago

Lucknow people dream of travelling in the metro will be completed soon

Org Desk
9 years ago
Exit mobile version