बीते दिनों में डीएम चन्द्रकला ने अपने द्वारा किये गए अच्छे कार्यों को लेकर सभी जगह प्रशंसा बटोरी है। वे जिस भी जिले में गयी, उसका एकदम कायापलट ही कर दिया। इस समय वे मेरठ की डीएम है जहां उनके कार्यों को लेकर चर्चा होने लगी है।
यूपी को करना है स्वच्छ :
- बीते दिन उन्होंने एक कार्यक्रम का उद्घाटन महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया।
- इस दौरान उन्होंने सीएम अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने के सपने को फिर दोहराया।
- स्वच्छता के इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को मेहनत के साथ ट्रेनिंग लेनी होगी।
- सभी को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों, महिलाओं का सम्मान, स्वच्छता की उपयोगिता, शौचालय व उसकी उपयोगिता से अवगत कराना होगा।
- उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी स्वच्छता अभियान से जुड़कर लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़े : एक्सक्लूसिव : यूपी पुलिस की महत्कांक्षी #twittersewa का रियलिटी चेक !
- मेरठवासियों ने 1857 की पहली क्रान्ति को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया था।
- उसी प्रकार इस स्वच्छता अभियान को क्रान्ति का हिस्सा मानते हुए हम सभी कामयाब होंगे।
- जिला पंचायत अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ट्रेनर्स इस अभियान में अपनी इच्छा शक्ति के साथ कार्य करेंगे।
- अभियान के पहले चरण में 482 ग्राम पंचायतों में से 65 गांवों को 31 अक्टूबर तक शौच मुक्त किया जाएगा।
- इस दौरान सभी मास्टर ट्रेनर्स अपने अपने गांवों में पांच दिन तक रहकर सभाएं आयोजित कर लोगों को खुले में शौच न करने का संकल्प दिलाएंगे।
यह भी पढ़े : कांग्रेस युवराज पर जूता फेंकने वाले की जमानत अर्जी खारिज !