जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत बुधवार को उन गांवों में गये, जो बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गये हैं।
- बैरिया तहसील के शिवाल मठिया, वशिष्ठनगर, गोपालनगर, बैजनाथ टोला, भूपनाथ के डेरा गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना।
- एसडीएम को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर राहत सामग्री वितरित कर दी जाए।
- पर्याप्त नाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बाढ़ चौकी पर कर्मी पूरी मुस्तैदी से तैनात रहें।
- चौकी पर चिकित्सक व पशु चिकित्सक भी मौजूद रहें।
- इस दौरान इन गांवों सीएमओ की देखरेख में जरूरी दवाओं का वितरण भी किया गया। मैरून गांव (जो चारों तरफ से पानी से घिर गये हों) पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।
- जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भी एडवाइजरी जारी कर दी है कि बाढ़पीड़ितों की सहायता के लिए तैयार रहें।
- जरूरत पड़ने पर तत्काल राहत सामग्री हर पीड़ित तक पहुंचाना है।
- पशुओं के लिए पशु शरणालय व वहां चारे का इंतजाम रखने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया है।
- भ्रमण के दौरान गांव वालों ने बताया कि आने जाने के लिए पर्याप्त नाव की मांग के साथ चिकित्सकीय व्यवस्था की भी जरूरत बताई।
- जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ चौकी पर सभी व्यवस्था दुरूस्त रहेगी।
- इस दौरान उनके साथ एसडीएम बैरिया, तहसीलदार गुलाब चन्द्रा, एसएचओ गगनराज सिंह साथ थे।
रिपोर्ट: श्याम प्रकाश शर्मा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]