Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लोहिया अस्पताल में महिला के गर्भाशय में ऑपरेशन के बाद छोड़ा तौलिया

Doctors Leave Towel in Women Uterus After Operation Lohia Hospital Lucknow

Doctors Leave Towel in Women Uterus After Operation Lohia Hospital Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में फिर डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।यहां सिजेरियन ऑपरेशन के बाद तो लिया महिला के गर्भाशय में छोड़ दिया गया। इससे उसके पेट में दर्द होने लगा। डेढ़ माह बाद सोमवार दोपहर पेशाब के रास्ते तौलिया लटक गया। महिला ने उसे किसी तरह निकाला। इसके बाद लोहिया की डॉक्टर को दिखाया। महिला को दोबारा भर्ती किया गया है। इस संबंध में लोहिया के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया महिला को डिस्चार्ज करने से पहले 11 अक्टूबर को अल्ट्रासाउंड हुआ था। इसकी रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ नहीं दिखा था। हो सकता है कि ऑपरेशन में पेशाब मार्ग की सफाई के दौरान तो लिया छूट गया हो। महिला को संक्रमण हुआ था। वह अब बिल्कुल ठीक है।

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के मुबारकपुर गदिया निवासी धीरेंद्र की 24 वर्षीय पत्नी संगीता को 7 अक्टूबर को प्रसव पीड़ा होने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी करवाई। हालांकि डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही से महिला के गर्भाशय में छोटी तौलिया छूट गया।संगीता का कहना है कि ऑपरेशन के बाद से अक्सर रुक रुक कर पेट पेशाब के रास्ते में दर्द उठता था। सोमवार तड़के संगीता सोच को गई तो पेशाब के रास्ते से तोलिया लटक आया। उसने किसी तरह से उसे निकाला दोपहर को पति संग लोहिया अस्पताल पहुंची। संगीता ने ओपीडी में डॉक्टर नीलम अहिरवार को तोलिया दिखाया। इसके बाद आनन-फानन संगीता को भर्ती कर लिया गया। उसके पेट में संक्रमण फैल गया था। डॉक्टरों के मुताबिक महिला स्वास्थ्य है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]लापरवाही छिपाने के लिए महिला को दिया प्राइवेट वार्ड[/penci_blockquote]
ऑपरेशन करने वाली टीम ने अस्पताल के निदेशक की पत्नी भी थी। ऐसे में मामला दबाने को अफसरों ने संगीता को प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया है। गौरतलब है कि वह सिस्टर इंचार्ज की जिम्मेदारी है कि ऑपरेशन में जितना सामान लगाया जाए। पेट सिलने से पहले उसकी गिनती करें। डॉ. पेट सिलने से पहले गिनती कराते हैं। इस स्टाफ के सामान की गणना के बाद ही पेट सिला जाता है। बता दें कि 8 साल पहले कोई अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में रुई का बंडल छूट गया था। इससे संक्रमण हो गया था जांच में मामला सामने आने पर दोबारा ऑपरेशन का पेट में से हुई निकाली गई थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

बसपा ‘परिवारवाद’ से अछुति नहीं, इन करीबियों में बाटें गए टिकट!

Dhirendra Singh
8 years ago

ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में कोचिंग सेंटर में हंगामा और तोड़ फोड़, हिन्दू जागरण मंच के लोगो पर तोड़ फोड़ का आरोप, कोचिंग सेंटर के खुलने से नाराज़, कुछ दिन पूर्व कोचिंग संचालक पकड़ा गया था अपनी ही कोचिंग की छात्रा के साथ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

CM योगी के दौरे के दूसरे दिन के कार्यक्रम, मिनट-टू-मिनट जानकारी!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version